नुसरत जहां ने अपने बेटे के असली पिता को लेकर हुए विवाद के बाद पहली बार बोली यह बातें
निखिल जैन के साथ विवादित शादी के बाद अब संसद में मैरिटल स्टेटस पर क्या बोलेंगी नुसरत
नुसरत जहां एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वे मुख्य रूप से बंगाली सिनेमा में काम करती हैं। वह 2019 में सक्रिय राजनीति में शामिल हुईं और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के रूप में चुनी गईं। फिलहाल नुसरत जहां निखिल जैन से शादी बंधन से मुक्त होने और बेटे ईशान को लेकर दिए साक्षात्कार के कारण चर्चा में हैं।
नुसरत जहां क्यों सुर्खियों में हैं ?
नुसरत जहां रेडियो जॉकी के रूप में नजर आने वाली हैं। इस अवसर पर वह मीडिया के सामने मुखातिब हुईं। नुसरत जहां रेडियो पर जो कार्यक्रम करने वाली है उसका नाम है “भालो बसाये बोल्ड’ जिसका मतलब है एकदम बेबाक प्यार करो । इस पर जब पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या आप सच में बेबाक प्यार करती हैं ? तो उनका उत्तर आया कि ये तो सब लोग जानते हैं। इसी कारण से बहुत बड़ा बखेड़ा हो चुका है, अब और बखेड़ा नहीं चाहिए।
उसके बाद निखिल जैन के रिश्तों पर इशारों- इशारों में जवाब देने के लिए वे आगे बढ़ने लगीं। उन्होंने कहा कि “मैं बोल्ड डिसीजन अकेले क्यों लूँ भाई, अगर प्यार आप भी कर रहे हैं, मोहब्बत अगर आप भी फरमा रहे हो तो मोहब्बत तो बोल्ड ही होती है तो आप भी लिया करो बोल्ड डिसीजन”।
मां बनने के बाद पहली बार मीडिया से नुसरत ने बात की। नुसरत ने बेटा ईशान के पैदा होने के बाद छिड़े विवाद पर कहा कि “लोग विवाद खड़े करते हैं, मैं नहीं करती। मुझे जो अपने लाइफ में करना होता है, मैं करती हूं। पर मेरी जिंदगी किसी की देन तो है नहीं, तो मुझे कोई यह नहीं कह सकता है कि, मैं क्या करूं, मुझे क्या करना चाहिए, मुझे बच्चे पैदा करने हैं या नहीं करने हैं। बहुत आसान होता है किसी बात को बखेड़ा बनाकर भाग जाना।” उनसे उनके दोस्त यश दासगुप्ता के बारे में भी पूछा गया ।
उनके बारे में जब पत्रकार ने पूछा कि यश बीजेपी से चुनाव लड़े थे तो उस पर आपको क्या कहना है, उनको TMC ज्वाइन करने के लिए कहेंगी ? उन्होंने कहा कि “मैं किसी से यह नहीं कह सकती कि आप यहां रहें या ना रहें और मेरे से भी कोई यह नहीं कह सकता कि मैं कहां रहूं, कहां नहीं रहूं, आप बीजेपी छोड़िए, तृणमूल आइए। मैं किसी को यह नहीं कह सकती लेकिन मैं भी यह नहीं सुनना चाहती।
आपको बता दें कि नुसरत जहां प्रेग्नेंट होने के कारण पिछले संसदीय सत्र में भाग नहीं ले पाई थीं। लेकिन इस बार वह आगामी सत्र में भाग लेंगी । इस मुद्दे पर जब उनसे पूछा गया कि जब आपसे संसद सत्र में आपका मैरिटल स्टेटस को लेकर कोई सवाल किया जाए तो आप क्या जवाब देंगी? तो उन्होने कहा- “उन्होंने मेरी शादी के लिए भुगतान नहीं किया, उन्होंने होटल के बिलों का भुगतान नहीं किया।
मुझे उनसे कुछ नहीं कहना है। मैं ईमानदार हूँ। मुझे गलत तरीके से चित्रित किया गया था, और अब मैंने इसे स्पष्ट कर दिया है। सारे पेपर क्लियर हैं।”
हालांकि नुसरत जहां ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होने अपनी सभी बातें बहुत बेबाकी से रखीं।