विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड के सामने पानी भरती नज़र आती हैं कैटरीना कैफ़। देखें तस्वीरें…
हॉटनेस और हुस्न के मामले में कैटरीना कैफ़ को मात देती हैं विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड। देखें फोटोज़...
मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें इस समय बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा बज है। जी हां बताया जा रहा है कि दोनों दिसंबर में राजस्थान में शादी करने जा रहे हैं। वहीं हम आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का ये पहली नजर का प्यार नहीं है। इससे पहले भी दोनों कई अफेयर में रह चुके हैं। गौरतलब हो कि जहां कैटरीना का नाम सलमान खान, रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है। वहीं विक्की कौशल का रिश्ता भी बॉलीवुड डांसर और एक्टर हरलीन सेठी के साथ जुड़ा था।
बता दें कि हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ का रोका सेरेमनी हुआ है और वे दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं इसी बीच विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड (Vicky Kaushal Ex GF Harleen Sethi) का बयान भी आया है। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि विक्की कौशल की शादी को लेकर हरलीन सेठी का क्या कहना और कैटरीना कैफ के सामने कैसा है हरलीन का हुस्न। जिसकी चर्चा अक़्सर होती रहती है।
View this post on Instagram
गौरतलब हो कि, कैटरीना कैफ के पहले भी एक हुस्न परी के लिए विक्की का दिल धड़क चुका है और वो कोई और नहीं बल्कि हरलीन सेठी (Harleen Sethi) ही थी। जिनके साथ विक्की कौशल का करियर के शुरुआती दिनों में नाम जुड़ा था और दोनों के रिश्ते ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी।
View this post on Instagram
इसके अलावा कहा यह भी जाता है कि विक्की और हरलीन ने काफी वक़्त तक एक दूसरे को डेट किया था मगर गुज़रते वक़्त के साथ दोनों का रिश्ता खत्म हो गया और दोनों अलग हो गए।
View this post on Instagram
बता दें कि हरलीन सेठी (Harleen Sethi) के हुस्न ने खूब सनसनी मचाई है। हरलीन ने अपने करियर की शुरुआत एनडीआई एडवेंचर (NDI Adventure) के गुड टाइम्स से स्टार्ट की। इसके बाद उन्हें 2013 में ‘कंट्री ऑफ बोंडीज’ में चांस मिला।
View this post on Instagram
इतना ही नहीं हरलीन सेठी ने ‘गबरु: हिप हॉप के शहजादे”, ब्रोकन जैसी टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया है। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हरलीन सेठी (Harleen Sethi) टीवी के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि हरलीन सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वो खूबसूरती के मामले में कैटरीना कैफ को टक्कर देती नज़र आती है।
View this post on Instagram
वहीं आख़िर में बता दें कि अब कैट और विक्की की शादी पर हरलीन सेठी का रिएक्शन सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब हरलीन के दोस्तों ने उन्हें विक्की कैट की शादी की खबरों के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मुझे उस जोन में लेकर मत जाओ।
View this post on Instagram