Politics

नवाब मलिक अपने जमाई और काली कमाई बचाने के लिए कर रहे हैं खेल – अमृता फडणवीस

बिगड़े नवाब ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई- लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई

मुंबई क्रूज ड्रग से शुरू हुआ राजनीतिक बखेड़ा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नए-नए प्रेस कॉन्फ्रेंस होते हैं और नए खुलासों के साथ एक नेता दूसरे नेता पर आरोप लगाते रहते हैं। प्रेस वार्ता के अलावा सोशल मीडिया पर भी है जंग छिड़ी हुई है। आए दिन नए-नए ट्वीट कर सियासी पारा बढ़ाई जा रही है। ताजा मामला है देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के ट्वीट का।

देवेंद्र फडणवीस

मंगलवार दिन में देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर बम फोड़ा। इसके बाद मंगलवार को शाम में अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर नवाब मलिक पर अपनी जमाई और काली कमाई को बचाने का आरोप लगाया। अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा कि बिगड़े नवाब ने-  प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई- लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमे सुनाई, लक्ष्य इनका एक ही है,मेरे भई- बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई! #NawabMalik

अमृता फडणवीस ने यह ट्वीट मंगलवार 9 नवंबर को शाम 7 बजकर 27 मिनट पर किया। अमृता फडणवीस के इस ट्वीट को अब तक करीब एक हजार लोगों ने रिट्वीट किया है। वहीं करीब पांच हजार लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है।

इससे पहले नवाब मलिक पर हमला बोलते हुए अमृता ने यह तक कह दिया था कि  “अगर वो पुरुष हैं तो मेरे जरिए देवेंद्र को निशाना ना बनाएं।” जिसके बाद नवाब मलिक को जवाब देते न बन रहा था। इस विवाद की शुरुआत नवाब मलिक ने ही की थी। मुंबई क्रूज ड्रग का मामला समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बीच चल रहा था, तब अचानक एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बीच में कूद पड़े,

sameer wankhede and aryan khan

और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, ट्वीट पर ट्वीट कर समीर वानखेडे को घेरा और फिर आगे बढ़ते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का ड्रग पेडलर जयदीप राणा के साथ तस्वीर शेयर कर पंगा मोल लिया। जिसके बाद फडणवीस दंपति और नवाब मलिक के बीच ट्विटर और प्रेस वार्ता की जंग छिड़ गई।

फडणवीस परिवार और मलिक के बीच जंग की शुरूआत 1 नवंबर को नवाब मलिक के ट्वीट से शुरू हुई। 1 नवंबर को सुबह 8:00 बजे नवाब मलिक ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ड्रग पेडलर जयदीप राणा के साथ अमृता फडणवीस की तस्वीरें शेयर की। Jaideep Rana के साथ Amruta Fadanvis की तस्वीर साझा करते हुए नवाब मलिक ने लिखा-  चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते हैं l

 नवाब मलिक के इसी ट्वीट के बाद भड़के देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक को कहा था कि दिवाली बाद मैं बम फोड़ूंगा और इसके बाद अमृता फडणवीस ने भी Nawab Malik के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Back to top button