जब गोविंदा की हरकतों से भड़क गए थे संजय दत्त, जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहाँ सितारों की दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही चर्चा का विषय रहती है। यहाँ सितारें आपस में बेस्ट फ्रेंड भी बनते हैं और एक दूसरे के जानी दुश्मन भी बन जाते हैं। वहीं कई बार बात हाथापाई तक भी पहुंच जाती है। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे किस्से हैं जहाँ एक सितारें ने गुस्से में दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। कभी ये चीज बाहर आ जाती है तो कभी छिपाई जाती है। ऐसे में आज हम आपको वह किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब संजय दत्त ने गुस्से में गोविंदा को करारा चांटा मार दिया था।
90 के दशक में थे हिट एक्टर
गोविंदा 90 के दशक के जाने माने एक्टर हैं। उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। 21 दिसंबर 1963 में जन्में गोविंदा वर्तमान में 57 साल के हैं। अब उनका फिल्मों में आना बहुत कम हो गया है। हालांकि अपने करियर के पीक पर उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। वे एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ शानदार कॉमेडियन और बेहतरीन डांसर भी हैं।
दे चुके हैं कई हिट फिल्में
शोला और शबनम, स्वर्ग, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना और राजा बाबू उनकी कुछ ऐसी हिट फिल्में हैं जिन्होंने उनके करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। गोविंदा अब फिल्मों में भले न दिखते हो लेकिन रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं। हाल ही में उन्हें नीलम के साथ डांस रियलिटी शो में देखा गया था।
विवादों से भी आए सुर्खियों में
गोविंदा अपनी फिल्मों के अलावा निजी लाइफ और विवादों को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं। जैसे रानी मुखर्जी के साथ उनका लव अफेयर बड़ा चर्चा में रहा था, बात शादी टूटने तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर बीवी सुनीता आहूजा की खातिर गोविंद सुधार गए। वहीं अपने भतीजे कृष्णा अभिषेक से चल रहे मनमुटाव को लेकर भी गोविंदा चर्चा में रहे। वैसे उनसे जुड़ा एक और विवाद है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यह विवाद है संजय दत्त का गोविंदा को थप्पड़ मारना।
संजय दत्त ने मारा था गोविंदा को थप्पड़
संजय और गोविंदा ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वे हसीना मना जाएगी, जोड़ी नंबर 1, दो कैदी, एक और एक ग्यारह जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक जमाने में बेस्ट फ्रेंड भी हुआ करते थे। इनकी जोड़ी फिल्ममेकर्स की फेवरेट थी। ‘आंदोलन’ फिल्म के सेट से दोनों के विवाद की खबरें आई थी। कहा जाता है कि गोविंदा ने किसी बात को लेकर संजय दत्त को बहुत भड़का दिया था। ऐसे में संजय ने गुस्से में आकर गोविंदा को एक थप्पड़ जड़ दिया था।
गोविंदा ने दी थी सफाई
इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद गोविंदा ने सफाई भी दी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था “ऐसा कुछ नहीं है। मैंने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। लोग मेरी सफलता से जलते हैं इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। कई फिल्म प्रोड्यूसर मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। बस यही बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है। इसलिए वे मेरे अनप्रोफेशनल होने की झूठी खबरें फैला रहे हैं। मुझे भला संजय दत्त से कोई दिक्कत क्यों होगी?“