पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी की बेटी बनेगी अफरीदी की दुल्हनिया…
जिओ चैनल के दिए साक्षात्कार में अफरीदी ने किया खुलासा
2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान की इस हार के बाद अक्शा अफरीदी जिओ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान ही रो पड़ी थीं। अक्शा अफरीदी का रोते हुए वीडियो वायरल हो गया था। अक्शा अफरीदी ने उस मैच में हार का ठीकरा मिस्बाह-उल-हक पर फोड़ा था।
उन्होंने कहा था कि, ”पहले मिस्बाह उल हक ने धीरे-धीरे खेला, जब आखिर में गेंदें बहुत कम रह गई तो तेज खेलना शुरू कर दिया।” इसी अक्शा अफरीदी और अफरीदी के बीच शादी की सुर्खियां इस्लामाबाद में छाई हुई हैं।
T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को हराने में पाकिस्तान के जिस गेंदबाज का सबसे ज्यादा रोल रहा था उसका नाम है शाहीन शाह अफरीदी । ताजा रिपोर्ट की मानें तो शाहीन शाह अफरीदी के परिवार ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के परिवार के पास उनकी बेटी अक्शा अफरीदी के लिए शादी का प्रपोजल भेजा था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी को दिए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया है। शाहिद अफरीदी ने टीवी इंटरव्यू में बताया कि ‘शाहीन शाह अफरीदी का परिवार मेरी बड़ी बेटी अक्शा के लिए रिश्ता मांगने आया था’ लेकिन पता नहीं किस मकसद से शाहिद अफरीदी ने साक्षात्कार में साथ में यह भी कहा कि ‘शाहीन शाह अफरीदी और मेरे परिवार के बीच पहले से कोई रिश्ता नहीं रहा है।’
जिओ टीवी को दिए साक्षात्कार में शाहिद अफरीदी ने कहा ‘शाहीन के परिवार द्वारा शादी का प्रपोजल लाने से पहले उनके और उनकी सबसे बड़ी बेटी अक्शा के बीच कोई रिश्ता नहीं था। हमारे यहां अफरीदी लोगों में 8 जाति होती हैं। मैं और शाहीन दोनों अलग-अलग जाति से आते हैं।’
आप लोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Shaheed Afridi से तो अच्छी तरह परिचित हैं लेकिन आपको शाहीन शाह अफरीदी के बारे में बताते हैं।
कौन है शाहीन शाह अफरीदी ?
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में पटखनी दी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस T20 वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका में आए केएल राहुल 8 गेंद में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्व प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली 49 गेंद में 57 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इन तीनों सुपर बैट्समैन को अपने गेंद पर जिसने आउट किया उसका नाम है शाहीन शाह अफरीदी । अगर आप मैच विशेषज्ञ की नजरों से देखें तो आपको समझ आ जाएगा कि उस भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान को जिताने में सबसे ज्यादा भूमिका Shahin Shah Afridi ने ही निभाई थी। उस मैच में शाहिद अफरीदी ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।
अब आपने शाहीन शाह अफरीदी के बारे में तो जान लिया लेकिन आपको एक वाक्या ऐसा सुनाते हैं जिसके बाद शाहिद अफरीदी की बेटी अक्शा भी आपको अच्छे से याद आ जाएगी।