बॉम्बे HC ने नवाब मलिक को फटकारा, पूछा – …ट्विटर पर जवाब दे सकते हो तो कोर्ट में क्यों नहीं
मलिक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को आज मुंबई हाई कोर्ट ने फटकारा। कोर्ट ने नवाब मलिक के वकील से पूछा कि जब ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो फिर अदालत में क्यों नहीं ? आपको बता दें कि एनसीपी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा ठोक रखा है। अगर नवाब मलिक कोर्ट में वानखेड़े परिवार पर लगाए आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सवा करोड़ का हर्जाना भरना पड़ेगा।
समीर वानखेड़े के पिता द्वारा डाले गए इस मानहानि केस में यह बताया गया है कि मलिक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों के नाम, चरित्र, प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाया है। ध्यानदेव वानखेड़े ने कोर्ट से यह भी मांग कर रखा है कि जब तक मुकदमा चलता है तब तक नवाब मलिक वानखेड़े परिवार पर कोई भी बेबुनियाद आरोप ना लगाएं और परिवार की छवि को धूमिल ना करें ।
ध्यानदेव वानखेड़े की ओर से पेश हुए वकील अरशद शेख ने कोर्ट को बताया कि मलिक हर दिन एक ही तरह के फर्जी और अपमानजनक बयान दे रहे हैं, जिससे उनके क्लाइंट की बदनामी हो रही है। शेख ने यह भी कहा, ‘आज सुबह ही मलिक ने समीर वानखेड़े की साली को लेकर ट्वीट किया।’ अरशद ने एक बार फिर से यह गुहार लगाई कि कम से कम जब तक सुनवाई न हो जाए, तब तक कोर्ट मलिक को बयानबाजी से रोके।
इसके साथ ही ध्यानदेव वानखेड़े ने कोर्ट से यह भी गुहार लगाई थी कि उनके परिवार के नाम को खराब करने वाले तमाम सारी पोस्ट ट्विटर और सारे सोशल मीडिया से हटाए जाएं। हालांकि कोर्ट ने सोमवार की सुनवाई में इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं किया। नवाब मलिक के वकील से जब इस पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने जवाब देने के लिए समय की मांग की।
जिस पर कोर्ट ने उन्हें मंगलवार तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है। इस केस पर अगली सुनवाई 10 तारीख को होगी। इस केस की सुनवाई जस्टिस माधव जामदर की बेंच कर रही है।
इससे पहले बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने भी नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका था। आपको बता दें कि नवाब मलिक ने मोहित कंबोज और उनके परिवार पर भी भ्रष्टाचार के कई सारे आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में मोहित कंबोज ने कोर्ट में डिफेमेशन केस फाइल किया है।