जब अमिताभ ने रोहित शेट्टी से माँगा काम, डायरेक्टर ने हाथ जोड़ लिए कहा ‘मुझे शर्मिंदा न करें’
बीते कई सप्ताह से हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन देश-विदेश में फ़ैले अपने करोड़ों चाहने वालों का अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से मनोरंजन कर रहे हैं. बता दें कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह 13वां सीजन चल रहा है और हर सीजन की तरह इस सीजन को भी फैंस का ख़ूब प्यार मिल रहा है.
अमिताभ बच्चन का जादू अब भी बरकरार है. सोमवार से शुक्रवार तक आने वाले KBC 13 में हर शुक्रवार को कोई न कोई लोकप्रिय हस्ती शिरकत करती है. शुक्रवार के एपिसोड को मेकर्स ने इस बार ‘शानदार शुक्रवार’ नाम दिया है और इस दिन जाने-माने चेहरे बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर गेम खेलते हैं.
हाल ही में शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी अमिताभ के शो पर पहुंचे थे.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय और कैटरीना की रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हाल ही में रिलीज हुई है और सभी कलाकार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान शो पर काफी मस्ती-मजाक का माहौल देखने को मिला. इस बीच कुछ ऐसा भी हो गया कि अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से काम मांग लिया.
अपने शो पर मेहमान के रुप में आए रोहित शेट्टी से काम मांगते हुए बिग बी ने शिकायत की कि वे केवल बड़े नाम वाले कलाकारों के साथ ही काम करते हैं. बिग बी ने उन्हें अपने साथ भी काम करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि “आप हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाते हैं और जो भी कास्टिंग करते हैं, वो भी ब्लॉकबस्टर ही होती है. कभी ऐसा ख्याल आया हो कि आप हमारे साथ भी काम वाम करें. नौकरी मिल जाए कभी हमको भी.”
अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर रोहित थोड़े हैरान रह गए और उन्होंने सदी के महानायक के सामने अपने हाथ जोड़ लिए. अमिताभ के कहने के बाद रोहित ने कहा कि, “अरे सर, आप मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं.” इस पर आगे बिग बी ने कहा कि, “हमने देखा है सर. कभी आपको लगे कि मतलब एक छोटा सा कुछ रोल मिल जाए हमको कभी. हमने देखा है बड़े नाम हैं, उन्हीं के साथ आप काम करते हैं.”
बिग बी ने आगे अपने सामने बैठे अक्षय और कैटरीना को लेकर कहा कि, “जैसे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ हैं और पीछे मैं खड़ा होकर हाथ दिखाउंगा. क्या करना होगा हमें, या हम क्या नहीं कर रहे हैं जो ये लोग कर रहे हैं. क्योंकि अक्षय और कैटरीना जरूर कुछ कर रहे हैं जो हम नहीं कर रहे हैं. तभी आप इनके साथ काम कर रहे हैं, हमको बता दीजिए.”
अमिताभ बच्चन के इतना कहने पर अक्षय कुमार ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, “सर मेरा खुद का नंबर भी 17 सालों बाद आया है.” बता दें कि, अक्षय और कैटरीना की फिल्म 5 नवंबर को देश-विदेश में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन करीब 27 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 25 से 30 करोड़ रूपये के बीच रही है. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी छोटी भूमिका देखने को मिल रही है.