मौत के मुंह से जीतेन्द्र को बचा लाया था करवाचौथ का व्रत, जिस फ्लाइट में जाना था वो हो गई क्रैश
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहता है. सप्ताह के अंत में शो पर हंसी का डोज मिलता है. शो पर हर सप्ताह फ़िल्मी सितारें मेहमान के रूप में पहुंचते हैं. बीते कल शनिवार को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो बड़े दिग्गज़ पहुंचे थे. बता दें कि शो में शनिवार (6 नवंबर) को हिन्दी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता जीतेन्द्र और उनकी बेटी एवं टीवी निर्माता एकता कपूर पहुंचे थें.
कपिल के शो पर जीतेन्द्र और एकता कपूर ने काफी मस्ती-मजाक की. इस दौरान शो के कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से पिता-पुत्र की इस जोड़ी का ख़ूब मनोरंजन किया. इस दौरान जीतेन्द्र और एकता ने कई किस्से भी सुनाए. हालांकि जीतेन्द्र द्वारा सुनाए गए एक किस्से की अब ख़ूब चर्चा हो रही है.
जीतेन्द्र ने जो किस्सा सुनाया वो काफी चर्चाओं में हैं. कपिल के शो पर अभिनेता ने आज से करीब 45 साल पुराना किस्सा साझा किया. यह किस्सा करवा चौथ के व्रत से जुड़ा हुआ है. जीतेन्द्र के मुताबिक़, एक बार करवा चौथ के दिन उन्हें शूटिंग के लिए जाना था लेकिन उनकी पत्नी शोभा कपूर उन्हें जाने नहने दे रही थी हालांकि जीतेन्द्र ने कहा कि उनका जाना बहुत जरूरी है और वे न चाहते हुए भी घर से चले गए.
जीतेन्द्र ने बताया कि उन्हें उसी दिन चेन्नई रवाना होना था अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए. आपको बता दें कि जीतेन्द्र इस दिन मौत के मुंह में समाने से बाल-बाल बच गए थे. उनकी साथ एक ऐसी घना घटी थी जो उन्हें मौत के मुंह से बाहर ले आई थी और इससे वे काफी हैरान रह गए थे.
दरअसल, करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी के लाख मनाने के बाद भी काम की व्यस्तता को देखते हुए जीतेन्द्र घर नहीं रुक सके. वे चेन्नई शूटिंग के लिए जाना चाहते थे और एयरपोर्ट पर चले गए. वहां जाकर उन्हें पता चला कि उनकी फ्लाइट आधे घंटे लेट हैं.
ऐसे में जीतेन्द्र ने शोभा को फोन किया और उनसे कहा कि फ्लाइट लेट है. 8.30- 9 बजे तक जाएगी. जितेंद्र ने कहा, मैंने पत्नी से पूछा, चांद निकल रहा है कि नहीं निकल रहा है, देख लो.. खतम कर लेते हैं किस्सा.
जीतेन्द्र ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, फ्लाइट लेट होने पर उन्होंने शोभा से कहा था कि वे घर आ रहे हैं अगर चांद निकल आया है तो वे अपना व्रत खोल सकती है. जीतेन्द्र घर आ गए और फिर शोभा ने उन्हें वापस नहीं जाने दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि अब भी जीतेन्द्र और शोभा कपूर को चांद निकलने का इंतज़ार था.
जीतेन्द्र ने बताया कि मैं जब मुंबई में पाली हिल में रहता था और मैं फ्लाइट लेट होने पर घर आ गया. जीतेन्द्र ने बताया कि, उन्हें अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट दिखाई दे रहा था. तब ही उन्होंने बालकनी से आग का गोला देखा. वो आग का गोला हवाई अड्डे की ओर जा रहा था और थोड़ी देर बाद ख़बर आई कि उसके चलते एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हैरत की बात यह है कि यह वहीं फ्लाइट थी जिसमें जीतेन्द्र को चेन्नई जाना था.
जीतेन्द्र आने बताया कि इस हादसे में उन्होंने अपने एक साथी अभिनेता को खो दिया था. विमान दुर्घनताग्रस्त होने की ख़बर आग की तरह फ़ैल गई. थोड़ी देर में ही जीतेन्द्र को ढेरों फोन आए. उन्हें इस दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं थी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह हादसा साल 1976 में हुआ था. जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैश होने से 171 लोगों की मौत हो गई थी.