ऐश्वर्या-अभिषेक ने फ़िल्मों में नहीं किया एक दूसरे को Kiss, मिस वर्ल्ड ने अब जा कर खोला राज
अभिषेक-ऐश्वर्या की इस सोच को आप भी करेंगे सलाम, दोनों ने ऑनस्क्रीन क्यों नहीं किया Kiss , जानें
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन एवं हिंदी सिनेमा के इतहास की सबसे ख़ूबसूरत एवं बेहतरीन अदाकारा मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. शादी के बाद से इन दोनों कलाकारों का साथ 14 वर्ष का हो गया है.
बच्चन परिवार की इस जोड़ी को देश-दुनिया में पहचाना जाता है. कुछ समय की डेटिंग के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने सगाई कर ली थी वहीं कपल सगाई के कुछ महीनों के बाद शादी के बंधन में बंध गया था. बता दें कि साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे. दोनों ने साथ में ‘ढाई अक्षर प्रेम’, ‘गुरु’, ‘कुछ न कहो’ और ‘धूम 2’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
बड़े पर्दे पर तो दोनों की जोड़ी जमी ही वहीं इस दौरान दोनों असल ज़िंदगी में भी एक दूसरे पर दिल हार बैठे. ऐश्वर्या और अभिषेक एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं हालांकि आपको यह जानकार हैरानी होगी कि कई फ़िल्मों में काम करने वाली यह जोड़ी और असल जिंदगी में पति-पत्नी ऐश्वर्या एवं अभिषेक ने कभी भी बड़े पर्दे पर एक-दूसरे की किस नहीं किया है.
इसके पीछे की वजह का ख़ुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया था. तो चलिए जानते हैं दोनों के द्वारा ऐसा न करने के पीछे आखिर क्या वजह है.ऐश्वर्या और खुद से जुड़ा यह खुलासा अभिषेक ने अमेरिकन एंकर ओपरा विनफ्रे के चैट शो में किया था. उनके साथ ऐश्वर्या भी इस शो का हिस्सा बनी थीं. जहां ओपरा ने दोनों से उनके विवाहित जीवन से संबंधित कई सवाल किए थे. वहीं इस दौरान ओपरा ने दोनों से पूछा कि, ‘आप दोनों ने कभी ऑनस्क्रीन किस क्यों नहीं किया है?’
ओपरा के सामने ही ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के गाल पर किस कर देती है और कहती हैं कि, ‘चलो बेबी.’ ऐश्वर्या के ‘चलो बेबी’ कहने का अर्थ यह था कि वे अभिषेक को ओपरा के सवाल का जवाब देने के लिए कह रही थी. ऐसे में अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का ख़ुलासा कर दिया.
जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि, ‘हमारे यहां ये सब खुले में नहीं होता है. यह वेस्ट में आम बात है. यहां पर अपने पार्टनर को स्वीकार करने के लिए किस करने की जरूरत नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इंडियन ऑडियन्स को ये जरूरी लगता है. भारत में अगर दो लोग प्यार में होते हैं तो गाने सुनते हैं, लेकिन वेस्ट में इसका उल्टा है यहां किस करके ही दोनों एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.’
अभिषेक के जवाब देने के बाद ऐश्वर्या कहती हैं कि, ‘बॉलीवुड में हमारे पास ऐसे कई गाने हैं, जिसे हम काफी एंजॉय करते हैं.’ दोनों के जवाब सुनकर ओपरा काफी खुश हो जाती हैं. इसके बाद बातचीत का सिलसिला आगे भी जारी रहता है. बता दें कि, अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में धूमधाम से शादी की थी. दोनों शादी के 4 साल बाद बेटी आराध्या के माता-पिता बने थे. ऐश्वर्या ने साल 2011 में आराध्या को जन्म दिया था जो कि अब 9 साल की हो चुकी है.