विशेष
‘मेक इन इंडिया’ के तहत पुतीन बनायेंगे भारत मैं हेलीकाप्टर
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ को एक विशाल सफलता मिली है, हुआ ये कि रूस ने भारत से एक महत्वपूर्ण करार पर हस्ताक्षर कर दिया है। रूस की रोस्टेक और भारत की बहुचर्चित ‘हिंदुस्तान वैमानिकी सीमित (एचएएल)’ ने भारत में हेलीकाप्टर के निर्माण हेतु हाथ मिला लिया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक आयोजन के दौरान इसकी घोषणा की। ऐसा पहली बार होगा कि भारत रूस के लिए एक सैन्य स्टार के हेलीकाप्टर का निर्माण करे। इस योजना ने ‘मेक इन इंडिया’ को एक सफलता के पायदान पर एक और कदम आगे बढ़ा दिया है।