Bollywood

समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, महिला आयोग से भी मांगी मदद

आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनका परिवार भी सुर्ख़ियों में आ गया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार इस मामले में समीर वानखेड़े के ऊपर आरोप लगा रहे है. नवाब मलिक समीर के साथ अब उनके परिवार के ऊपर भी संगीन आरोप लगा रहे है. हाल ही में समीर की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

nawab malik and sameer

इतना ही नहीं यास्मीन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भी पत्र लिखकर एक महिला के रूप में अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध किया है. यास्मीन ने इससे पहले नवाब मलिक की ओर से समीर वानखेड़े के नाम पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया था. समीर वानखेड़े की बहन ने कहा,

‘एक नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला वह नवाब मलिक होता कौन है. उसकी रिसर्च टीम द्वारा दुबई से बॉम्बे तक इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है. हम लोगों को मौत की धमकी भरे कॉल्स आ रहे है. मुझे ऐसा लगता है कि हमे भी रोज़ झूठे सबूत पेश करना चाहिए.’

nawab malik and sameer wankhede

आपको बता दें कि मलिक ने कुछ दिन पहले एक बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट करते हुए समीर वानखेड़े का नाम ‘समीर दाऊद वानखेड़े’ बताया था. इसी मामले में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने बुधवार को बताया था कि उनके पति का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था.

साथ ही उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला है. इसके साथ ही क्रांति रेडकर ने 2006 में समीर वानखेड़े की पहली शादी कराने वाले काजी के बयान का विरोध भी किया है. उस काजी ने कहा था कि, निकाह के समय समीर मुस्लिम थे.

nawab malik and sameer wankhede

गौरतलब है कि, हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ऊपर रोज़ नए आरोप लगाए जा रहे है. कभी उन पर जबरन वसूली के आरोप लगते है. कभी आर्यन खान को किडनैप करने के आरोप, कभी उनके धर्म को लेकर उन्हें घसीटा जा रहा है. अब समीर न चाहते हुए भी राजनीतिक तूफान में फंस चुके है.

नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े का जन्म एक मुस्लिम के रूप में हुआ था. बाद में फर्जी जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य जाली दस्तावेजों की मदद से उन्होंने खुद को दलित हिन्दू बताया. ताकि आरक्षण के तहत संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सके और नौकरी पा सके.

nawab malik and sameer wankhede

NCB मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने पुख्ता टिप मिलने के बाद 2-3 अक्टूबर की रात को मुंबई में एक क्रूज पर रेड मारी थी. इस रेड के दौरान उन्होंने इस हाई प्रोफाइल रेव पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान उसके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.

आर्यन खान 3 अक्टूबर से ही जेल में बंद है. अभी तक उन्हें किसी भी तरह की राहत नहीं मिली है. आज एक बार फिर उनकी सुनवाई चल रही है. समीर भी विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं.

Back to top button