रवीना टंडन रहती है सी-फेसिंग आलिशान बंगले में, घर के अंदर की तस्वीर देख दीवाने हो जाएंगे आप
रवीना टंडन एक शानदार बॉलीवुड एक्ट्रेस का दुर्लभ उदाहरण है जो अपने समय में हर कसौटी पर खरी उतरी थी. वह आज भी लोगों से जुडी हुई है और लोगों के बीच मशहूर है. अंदाज अपना अपना जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म में अभिनय करने से, मोहरा और लाडला जैसी अधिकतम कमाई करने वाली फिल्मों तक उन्होंने अपनी पहचान बनाई है.
अक्स और दामन में अपने शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए भी उन्हें काफी सराह गया था. 2000 के दशक की ये बेहतरीन एक्ट्रेस आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रही है. रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में हुआ था.
आपको बता दें कि रवीना ने 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान (Salman Khan) थे. फिल्मों में कामयाबी के बीच उन्होंने वर्ष 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी कर ली. शादी के बाद रवीना मुंबई के पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में रहती हैं. रवीना टंडन जिस शानदार बंगले में रहती है उसका नाम ‘नीलया’ है और यहां से समंदर का खूबसूरत नजारा नज़र आता है.
यह आलीशान बंगला सी-फेसिंग है. इस बंगले में मोरक्कन, यूरोपीय और दक्षिण भारतीय वास्तुकला की शैलियों का समायोजन देखने को मिलता है. रवीना टंडन इस इस आलीशान घर में पति अनिल थडानी और बच्चों (बेटी साशा और बेटे रणवीर) के साथ रहती हैं. रवीना के इस बंगले की कीमत करोड़ों में है.
रवीना टंडन ने अपने इस सपनों के आशियाने को खुद ही सजाया है. घर के इंटीरियर को आकर्षक बनाने के लिए रवीना ने ज्यादातर चीजें खुद ही सिलेक्ट की हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने अपने घर के बारे में बात करते हुए कहा था, मैं अपने घर में कई तरह का मिश्रण चाहती थी. मुझे केरल में बने घर सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं और वहीं से इंस्पायर होकर मैंने अपना ये बंगला डिजाइन करवाया है.
रवीना के इस आलिशान घर में जाते ही चारों ओर हरियाली नजर आती है. रवीना ने अपने घर के आउटडोर को काले, लाल और ग्रे पत्थरों से सजाया है. यहीं एक मंदिर भी है, जिसमें बैठकर परिवार के लोग पूजा-पाठ करते हैं. मंदिर को वास्तु के मुताबिक बनवाया गया है.
View this post on Instagram
इस मंदिर में पुरे समय सूरज की रौशनी आती रहती है. रवीना ने बताया था कि उनके घर में बहुत ही शांति है. वहा अक्सर ही पक्षियों के चहचहाने की आवाज सुनाई देती है. इस घर में नेचरल ब्यूटी के साथ ही प्रकृति को आप करीब से महसूस कर पाएंगे.
ज्ञात होकि रवीना की शादी को 17 साल हो चुके हैं. हालांकि, उन्होंने शादी के पहले ही 2 बेटियों को गोद ले लिया था. रवीना टंडन ने तलाकशुदा अनिल थडानी से शादी की है. रवीना अपने लव अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है.
हालांकि, उन्हें प्यार में धोखा ही मिला. उनका नाम अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक से जुड़ा है. कहा जाता है कि अक्षय के साथ तो उनकी सगाई तक हो गई थी. वह जल्द ही नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ के साथ-साथ सबसे प्रतीक्षित दक्षिण फ़िल्म सीक्वल में से एक, केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी.