नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इंटीमेट होने के बाद ये एक्ट्रेस फर्श पर पड़े सिर्फ रोए ही जा रही थी
‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) वेब सीरीज भारत में मशहूर होने वाली पहली वेब सीरीज थी. इसमें एक ट्रांस महिला ‘कुकू’ भी थी. ‘कुकू’ की भूमिका एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने निभाई थी. जिसके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के चरित्र गणेश गायतोंडे को प्यार हो जाता है. शो में एक्ट्रेस को एक्टर के साथ इंटीमेट सीन फिल्माने थे. कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने शो में कई इंटीमेट सीन किये थे. इसकी शूटिंग के बारे में एक्ट्रेस ने अब जाकर विस्तार से बताया है.
उन्होंने बताया है कि उस सीन को करने के बाद उनकी स्तिथि कैसी हो गई थी. ज्ञात होकि इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ वह बोल्ड सीन करती हुई नजर आई थीं.
कुब्रा सैत ने बताया क्या हुआ था उनके साथ
एक निजी वेब साइट के मुताबिक कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह सीन सात बार शूट किया गया था क्योंकि निर्देशक अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग नजरिये से इस सीन को वेब सीरीज में डालना था. कुब्रा के मुताबिक अनुराग ने हर तरह से इसे शूट किया, वो यह कंफर्म करना चाहते थे कि शूटिंग सही रूप से चलने के लिए क्या सब कुछ ठीक था.
सात बार इंटिमेट सीन देने के बाद टूट चुकी थी
एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस दृश्य को सात बार फिल्माया, जिसके बाद वह पूरी तरह से थक गई थीं. ‘मैंने जब पहला टेक लिया, अनुराग वापस आए और कहा कि हम अगला शॉट जल्दी से करेंगे. दूसरा वाला, होने के बाद उन्होंने कहा कि हम अगला जल्दी से करेंगे. जब मैंने ऐसा तीसरी बार किया तो उन्होंने कैमरा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की और कर दिया. फिर हमने कुछ और शॉट लिए.
फिर जब सातवीं बार हमने इसे शूट किया तो मैं पूरी तरह से टूट गई थी. मैं उस समय सचमुच टूट गई थी. मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थी और वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा शुक्रिया. मैं तुम्हें बाहर मिलता हूं?’ उसके बाद मुझे लगा कि ये सीन खत्म हो चुका है.
फर्श पर पड़ी रो रही थी
कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अपनी बात को रखते हुए आगे बताया कि, वह अनुराग के जाने के बाद पूरी तरह से टूट गई. वह कहती हैं, मैं फर्श पर पड़ी रही, रो रही थी. मैं बस रो रही थी और सिर्फ रोए ही जा रही थी. ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि आपको यहाँ से बाहर जाना चाहिए क्योंकि मेरा सीन अभी बाकी है. कुब्रा हंसते हुए कहती हैं, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एंट्री सीन अभी शूट होना बाकी था’
कुब्रा सैत (Kubbra Sait) की बात करे तो उन्होंने इस वेब सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग की थी. इससे उन्हें काफी पहचान मिली थी. इस सीरीज के अलावा कुब्रा सलमान खान की फिल्म रेडी, जवानी जानेमन और डॉली किटी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स में भी मुख्य भूमिका में सैफ अली खान थे. उनके साथ राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, राजश्री देशपांडे, जतिन सरना और अन्य ने शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं थी. दूसरे सीज़न में, अभिनेता पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन, अमृता सुभाष और अन्य दिखाई दिए थे.