![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/10/indian-cricketers-and-bollywood-actress-incomplete-love-story-25.10.21-1-780x421.jpg)
इंडियन क्रिकेटर्स और इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की प्रेम कहानी को नहीं मिल पाया जायज़ मुकाम
बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता कैसा है यह तो सभी जानते है. ये रिश्ता आज का नहीं है ये काफी बरसों से चला आ रहा है. ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड अदाकाराओं संग समय बिताया है. मगर इनका अंजाम अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. ये प्रेम कहानियां किसी न किसी वजह से अधूरी ही रह गई. आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी लव स्टोरी अधूरी ही रही.
रवि शास्त्री और अमृता सिंह (Ravi Shashtri – Amrita Singh)
यह 80 के दशक के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक था, जो अमृता और रवि द्वारा एक साथ मैगजीन कवर के लिए पोज देने के बाद लोगों की नजरों में आया. साल 1986 में खबर आई कि रवि शास्त्री और अमृता सिंह ने चोरीछिपे सगाई कर ली है. सगाई के कुछ समय बाद ही रवि शास्त्री और अमृता सिंह का ब्रेकअप हो गया.
एम एस धोनी और दीपिका पादुकोण ( M. S. Dhoni – Deepika Padukone)
काफी सालों पहले एम एस धोनी और दीपिका पादुकोण का नाम भी साथ जोड़ा गया था. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताना पसंद करते थे. दोनों ने ही इस रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. बाद में दोनों अलग हो गए.
युवराज सिंह और किम शर्मा (Yuvraj Singh – Kim sharma)
भारत के पूर्व बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा के साथ लिया गया था. युवराज सिंह और किम शर्मा भी कई सालों से मीडिया की सुर्खियों में रहे थे. इन दोनों की प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई. युवराज ने दूसरी एक्ट्रेस से शादी की है.
जयप्रीत बुमराह और अनुपमा परमेश्वरन (Jasprit Bumrah- Anupama Parameshwaran)
साउथ की जानी मानी सुपरस्टार अनुपमा परमेश्वरन का नाम जयप्रीत बुमराह के साथ जोड़ा जा चुका है.
केएल राहुल और निधि अग्रवाल (KL Rahul – Nidhi Aggarwal)
साल 2019 में खबर आई थी कि केएल राहुल और निधि अग्रवाल एक दूसरे को डेट कर रहे है. कुछ समय में ही दोनों अलग हो गए थे.
कपिल देव और सारिका (Kapil dev – Sarika)
कपिल देव का नाम भी बॉलीवुड अदाकारा सारिका से जुड़ चुका है. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. कहा जाता था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. हालांकि इन दोनों की लव स्टोरी भी कभी पूरी नहीं हो सकी.
सौरव गांगुली और नगमा (Sourav Ganguly – Nagma)
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर रहा है, लेकिन दोनों की प्रेम कहानी अधूरी है. दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थे. सौरव गांगुली और नगमा की पहली मुलाकात 1999 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी.
रोहित शर्मा और सोफिया हयात (Rohit Sharma – Sofia Hayat)
रोहित शर्मा एक्ट्रेस सोफिया हयात को डेट कर चुके हैं. सोफिया हयात ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. सोफिया हयात ने बताया था कि वह रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं. एक बार रोहित शर्मा ने अपने दोस्तों के सामने सोफिया हयात को अपना फैन बता दिया था. इस बात से नाराज़ होकर एक्ट्रेस ने रोहित शर्मा के साथ ब्रेकअप कर लिया.
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला (Rishabh pant – Urvashi Rautela)
कई लोगों को पता नहीं है लेकिन ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला 2019 में डेटिंग कर रहे थे. इस कपल ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने से पहले, ऋषभ ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था.
हार्दिक पांड्या और एली इब्राहिम (Hardik Pandya – elli abram)
2018 में एली अवराम और हार्दिक पांड्या एक साथ थे और दोनों को एक साथ कई जगह देखा गया, डिनर से लेकर खेल के मैदान तक. एली ने हार्दिक के भाई, क्रुणाल की शादी के रिसेप्शन में भी शिरकत की, जिसने उनके डेटिंग की खबरों सही साबित किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, एली अवराम और हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से रिलेशन में थे.