इस कांग्रेस सांसद को PM बनते देखना चाहती हैं दीपिका, कहा- देश के लिए बहुत कुछ कर रहे :Video
मोदी-सोनिया-केजरीवाल नहीं इस नेता की दीवानी है दीपिका पादुकोण, चाहती है बने PM, देखें वीडियो
दुनियाभर में लोकप्रिय हिंदी सिनेमा की सफ़ल और चर्चित अदाकारा दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. अपने बेहतरीन काम और अपनी ख़ूबसूरती से दीपिका ने हर एक सिनेमाप्रेमी के दिल में ख़ास जगह बनाई है. वहीं आज के समय की वे सबसे ख़्यात बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.
दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों और अदाकारी से दर्शकों के दिलों में उतर जाती है. आए दिन वे किसी न किसी साक्षात्कार का हिस्सा भी बनते रहती है. वहीं जब एक बार कुछ सालों पहले उन्होंने एक साक्षात्कार दिया था तो दीपिका ने अपने पसंदीदा राजनेता के बारे में बात की थी और उम्मीद जताते हुए कहा था कि उन्हें वे देश के पीएम के रूप में देखना चाहती है.
आपको बता दें कि दीपिका ने इस दौरान एक कांग्रेस नेता को लेकर बड़ा बयान दिया था. दरअसल, उनसे राजनीति से संबंधित सवाल किया गया था और जवाब में दीपिका ने कांग्रेस सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिया था. उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें.
सोशल मीडिया पर दीपिका का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे एंकर सवाल कर रहे है कि, ‘आपने राजनीति की बात की. तमाम नौजवान आज राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे है. किसी राजनेता के बारे में बताएंगी जिसके बोलने के काम से आप ज्यादा प्रभावित हो?’
जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि, ‘मैं राजनीति के बारे में ज्यादा कुछ जानती नहीं हूं. पर जो भी थोड़ा बहुत मैं देखती हूं टीवी पे राहुल गांधी जो कर रहे हैं हमारे देश के लिए मेरे हिसाब से वो एक बेहतर उदाहरण हैं. वो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. उम्मीद है कि एक दिन वह जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे.’
Lol @deepikapadukone pappu fan hai pic.twitter.com/l1CjAc15Z9
— exsecular (@ExSecular) January 8, 2020
आगे एंकर ने दीपिका से पूछा कि, ‘आप चाहती है राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा ‘जी बिलकुल’. एंकर ने आगे पूछा कि, ‘क्या ख़ास बात आपको राहुल गांधी में दिखती है अन्य लोगों से हटकर ?’ तो दीपिका आगे कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी यूथ के साथ बहुत कनेक्ट होते हैं. उनकी सोच ट्रेडिशनल और फ्यूचरिस्टिक है और मेरा मानना है कि हमारे देश के लिए वो बहुत ही महत्वपूर्ण है.’
वर्कफ़्रंट की बात करें तो दीपिका की आगामी फिल्म ’83’ है. इस फिल्म में वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आएगी. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साल 1983 में जीते गए क्रिकेट वर्ल्डकप पर आधारित है. फिल्म में रणवीर पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में होंगे तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.