दिलचस्प
दुनिया में मनाए जाने वाले 10 ऐसे रिवाज़ जो आपको चौंका देंगे
दुनिया भर में भिन्न-भिन्न संस्कृतियां और उनसे जुड़े भिन्न-भिन्न परंपराएं भी है। इनमे से कुछ तो बहुत ही आकर्षक है लेकिन कुछ विचित्र और चौंकाने वाली भी है। जैसे-
1. भूटान का रात्रि शिकार
हिमालय के पूर्वी क्षेत्रों में इसे ‘बोमेना’ के नाम से जाना जाता है। युवा पुरुष विवाह और प्रेम की तलाश में घर से बाहर एक विशेष प्रकार के शिकार के लिए निकलतें हैं। वे अलग-अलग हिस्सो में बाँट दिए जाते है और हर किसी के साथ एक योग्य कुँवारी युवती को रखा जाता है। अगर वो पकड़ें जाते हैं, तो उन्हें उस युवती से शादी करनी पड़ती है और सजा के रूप में उन्हें अपने पिता के खेतों में काम करना पड़ता है।