एनसीबी के सवालों का सामना करने से पहले पिता से लिपटकर फूट-फ़ूटकर रोईं अनन्या पांडे…
आर्यन अनन्या से - कुछ जुगाड़ (गांजा) हो सकता है, अनन्या - मैं अरेंज कर दूंगी- 'चैट से खुलासा
आर्यन ड्रग्स मामले में इन दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार एक्शन में नजर आ रहा है। जी हां एक तरफ जहां शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान पुलिस की गिरफ्त में हैं, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अब ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी के शिकंजे में फंस गई हैं।
बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अनन्या पांडे के घर एनसीबी ने बीते दिनों रेड मारी थी, जिसके बाद उनके फोन को जब्त कर लिया गया था। बाद में अनन्या को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया और इस दौरान एक्ट्रेस काफी नर्वस दिखाई दे रही थी। हालांकि इस मुश्किल के वक्त में चंकी पांडे बेटी के साथ खड़े थे।
वहीं गौरतलब हो कि एनसीबी दफ्तर में इटेरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे से लिपटकर ख़ूब रोईं और बाद में इंटेरोगेशन रूम में अनन्या अकेली दाखिल हुईं जहां उनसे एनसीबी अधिकारी ने सवाल जवाब किए।
#WATCH | Mumbai: Actor Ananya Panday arrives at NCB office for questioning in the ongoing drugs case pic.twitter.com/DCg4vUwKg5
— ANI (@ANI) October 22, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी ने अनन्या पांडे से 2 घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी को आर्यन और अनन्या के बीच नशे को लेकर बातचीत का चैट मिला था। जिसके बाद एनसीबी ने अनन्या से ड्रग्स को लेकर सवाल किए। तो आइए ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आख़िर आर्यन और अनन्या के बीच हुई चैट में क्या बात हुई थी। जिसके बाद से अनन्या एनसीबी के लपेटे में आ गई हैं।
आर्यन खान ने अनन्या से मांगा था गांजा…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे। आर्यन पूछ रहे थे की कुछ जुगाड़ हो सकता है। ऐसे में अनन्या ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं अरेंज कर दूंगी।
ड्रग चैट पर अनन्या ने एनसीबी को दी यह सफाई…
वहीं हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा जिस पर अनन्या ने कहा कि वो बस मजाक कर रही थीं। अनन्या पांडे ने एनसीबी अधिकारियों को बताया कि आर्यन के साथ उनकी जो चैट सामने आई है वो ड्रग्स के बारे नहीं बल्कि सिगरेट के बारे में है। दोनों के बीच सिगरेट को लेकर बातचीत हो रही थी। अनन्या ने आगे बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है।
इसके इतर एनसीबी के मुताबिक, ऐसा कोई सबूत अभी तक हाथ नहीं लगा जिससे पता चले कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाया हो। वहीं आर्यन-अनन्या के बीच नशे को लेकर एक बार नहीं बल्कि कई बार बातचीत हुई है।
पूछताछ से पहले पिता से लिपटकर रोई अनन्या पांडे…
आख़िर में बता दें कि पहले दिन की पूछताछ में अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अनन्या काफी नर्वस थीं और पिता चंकी पांडे से लिपटकर रोईं। वहीं बाद में इंटेरोगेशन रूम में अनन्या अकेली दाखिल हुईं। जहां उनसे एनसीबी अधिकारी ने सवाल जवाब किए।
View this post on Instagram