नवाब मालिक की NCB अधिकारी को धमकी, कहा- वो कठपुतली, जेल में डाल दूंगा, वानखेड़े बोले- तैयार हूं
महाराष्ट्र के मंत्री, मुख्यमंत्री, सभी बॉलीवुड के भांडों को बचाने में एडी चोटी का दम लगा रहे हैं
अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे के ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसर समीर वानखेड़े लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. समीर और उनकी टीम ने इस पूरे मामले पर अपनी पैनी नज़र बना रखी है और वानखेड़े ने कहा है कि ड्रग्स हटाने के लिए अगर जेल भी जाना पड़े तो मैं इसके लिए तैयार हूं. दरअसल, ऐसा उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक द्वारा उन्हें धमकी देने के बाद कहा है.
बता दें कि, आर्य खान ड्रग्स मामले में सियासत भी ख़ूब हो रही है. एक के बाद एक सियासी बयानबाजियां इस मामले में हो रही है. नवाब मालिक अब तक इस पर कई बयान दे चुके हैं. वहीं इस बार नवाब ने समीर को लेकर विवादित बयान दिया है. नवाब ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जेल में डलवाने तक की धमकी दे दी है और उन पर आरोप लगाया है कि उनके ख़िलाफ़ हमारे पास फर्जी केसों का सबूत है. साथ ही NCP नेता ने वानखेड़े को कठपुतली कहा है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मलिक ने कहा है कि, ‘उनके पास एक कठपुतली है- वानखेड़े..वो लोगों के खिलाफ झूठे केस करते हैं. मैं चुनौती देता हूं कि एक साल के अंदर उनकी नौकरी छिन जाएगी और तुम जेल जाओगे. इस देश के लोग आपको बिना जेल के अंदर देखे चुप नहीं बैठेंगे. हमारे पास फर्जी केसों का सबूत है.’
NCP नेता यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया और कहा कि, ‘हमें बताओ आपके आका कौन हैं, कौन है वो जो दबाव बना रहा है? नवाब मलिक किसी के पिता से नहीं डरता. जो भी दबाव आप मुझ पर बनाना चाहते हैं बना लें. मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक कि आपको जेल में ना डाल दूं.’
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री के इस बयान के बाद समीर वानखेड़े ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है. मीडिया से बातचीत में NCB अधिकारी ने कहा है कि, ‘मुझ पर पिछले 15 दिन से पर्सनल अटैक हो रहा है. मेरी मृतक मां, मेरी बहन और सेवानिवृत्त पिता पर अटैक हो रहे हैं, इसकी मैं निंदा करता हूं. मैं दुबई नहीं गया था, यह झूठ है. सरकार को बताकर मालदीव गया था, अपने बच्चों के साथ. मैं सरकारी मुलाजिम हूं और अपना काम कर रहा हूं. ड्रग्स हटाने के लिए जेल जाना भी मंजूर है.’
आगे वानखेड़े ने कहा कि, ‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, मैं छोटा सा सरकारी कर्मचारी हूं वह (नवाब मलिक) बड़े मंत्री है, ईमानदारी से काम करने के लिए और देश से ड्रग्स हटाने के लिए वह मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो स्वागत है.” वहीं नवाब मलिक की ओर से फोटो ट्वीट किए जाने के मामले पर समीर ने कहा कि, ‘यह मुंबई की तस्वीरे हैं. जांच की जा सकती है. दिसंबर में मैं मुंबई में ही था.’
#WATCH मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे(नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं: NCP नेता नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, मुंबई pic.twitter.com/B1KxQJGLyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
गौरतलब है कि नवाब मलिक आर्यन खान ड्रग्स केस की शुरुआत से ही NCB पर ज़ुबानी हमले कर रहे हैं. वे NCB पर झूठे केस में सेलिब्रिटीज को फंसाने के आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद जब रिया च्रक्रवर्ती का नाम सामने आया था तो नवाब ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती और दूसरे बॉलीवुड सितारों पर फर्जी ड्रग्स केस लगाया गया है.