आतंकवादी संगठन लश्कर की भारत के खिलाफ बड़ी साजिश का भयानक सच हुआ पर्दाफाश !!
भारत के खिलाफ हमलों को अंजाम देने वाले पाक आतंकी संगठन लश्कर की नई साजिश का पर्दाफाश हुआ है। बेगुनाहों की जान लेने वाले अपने लड़कों को बचाने के लिए लश्कर भारतीय कानून का सहारा ले रहा है। इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में अपने लड़ाकों से कहा है कि अगर वो पकड़े जाते हैं तो अपनी उम्र 18 साल से कम बताएं।
लश्कर की इस साजिश का खुलासा गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद नवीद जट उर्फ अबु हनाजला से हुआ है। लगातार पूछताछ के बाद भी हनाजला अपनी उम्र 17 साल ही बताता रहा लेकिन जांच के बाद उसकी उम्र 22 साल निकली। पूछताछ में जट ने कहा कि सीमापार के उसके ‘आकाओं’ ने उसे अपनी उम्र 17 साल बताने के लिए कहा था।
जट ने कहा कि लश्कर द्वारा अपने नए लड़ाकों से कहा गया है कि उन्हें 18 साल से कम उम्र वाले लड़के की तरह व्यवहार करना है ताकि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता नहीं बल्कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज हो। भारत में किशोर न्याय अधिनियम में अधिकतम सजा तीन साल की है।