सिद्धार्थ से रिश्ते पर शहनाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनसे मेरा ख़ास रिश्ता था, मां को लेकर भी की बात…
टीवी के सबसे लोकप्रिय अभिनेता रहे और टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा था. 2 सितंबर को सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था. महज 40 साल की छोटी उम्र में सिद्धार्थ हम सभी को छोड़कर चले गए थे.
सिद्धार्थ के असमय निधन के कारण फैंस को बहुत बड़ा सदमा लगा था. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का यूं चले जाना फैंस को बड़ा झटका देकर गया था. वहीं उनके निधन से उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी बुरी तरह टूट गई थीं. सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी. दोनों को फैंस प्यार से ‘सिडनाज’ बुलाते थे हालांकि सिद्धार्थ के निधन के साथ यह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई.
सिद्धार्थ के चले जाने से शहनाज का हाल काफी बुरा हो गया था. सिद्धार्थ की याद में वे बेसुध हो गई थी और कई दिनों तक वे लोगों से दूर ही रही. वे मीडिया के सामने भी नहीं आई. हालांकि अब धीरे-धीरे उन्होंने इस गम से उबरना शुरू कर दिया है.
हाल ही में ख़बर आई थी कि शहनाज अब सिद्धार्थ के निधन को एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अपने काम पर भी लौट आई हैं.
बता दें कि, शहनाज की चर्चा अब उनकी एक आगामी फिल्म को लेकर हो रही है. उनकी आगामी फिल्म का नाम ‘हौंसला रख’ बताया जा रहा है. यह एक पंजाबी फिल्म होगी और अभिनेत्री अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हो गई है. इसी बीच उन्होंने एक साक्षात्कार में भी हिस्सा लिया और फिल्म के बारे में बात करने के साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ के बारे में भी बात की.
साक्षात्कार में जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने बताया कि, अपनी आगामी फिल्म ‘हौंसला रख’ में उनका किरदार करीब 40 फीसदी है. वहीं सह कलाकार और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने शहनाज से पूछा कि उन्होंने अपने किरदार का फीसदी कैसे पता लगा?’ जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब हम किसी को भी प्यार करते हैं तो उसके साथ जो अटैचमेंट होता है. मैंने उसी अटैचमेंट के हिसाब से अपने किरदार का रेश्यो निकाला.’
सिद्धार्थ से मेरा ख़ास रिश्ता था…
अपने साक्षात्कार में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘बिग बॉस 13 के दौरान मेरा और सिद्धार्थ का बेहद ख़ास रिश्ता बन गया था.’
बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज का इश्क बिग बॉस के दौरान परवान चढ़ा था और दोनों की मुलाकात भी बिग बॉस के घर में ही हुई थीं और दोनों का प्यार सिद्धार्थ के निधन तक बरकरार रहा.
दोनों खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर चुके थे और इसी साल शादी भी करने वाले थे लेकिन सिद्धार्थ के असमय निधन से सब कुछ खत्म हो गया.
मां को लेकर भी की बात…
अपनी मां को लेकर शहनाज ने कहा कि, ‘प्यार जो है न…मतलब मां का जो प्यार होता है न, वो मां को ही पता है और मैं मां वाला महसूस कर सकती हूं, क्योंकि मेरी मम्मी मुझे कितना प्यार करती हैं, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं.’