Bollywood

अपने ही घर में ऐश्वर्या को देख भावुक हो गए थे अमिताभ, इस वजह से रो पड़े थे बिग बी

सदी के महानायक, बॉलीवुड का शहंशाह, बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन, बिग बी सहित और न जाने कितने नामों से दुनियाभर में ख़ास पहचान रखने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं.

Amitabh Bachchan

बीते 52 सालों से लगातार फ़िल्मी दुनिया पर राज कर रहे अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने रुपहले पर्दे पर अपना ऐसा जादू चलाया जिस तक हर कलाकार पहुंचना चाहता है हालांकि उनके जैसा न कोई था, न है और न होगा. अमिताभ बच्चन की गजब की अदाकारी, रौबदार आवाज और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें सदी का महानायक बना दिया. यानी कि साफ़ है उनसे बड़ा कोई नायक नहीं है.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने पूरी दुनिया के सामने खुद को साबित किया है. अमिताभ बच्चन की प्रतिभा को हर कोई झुककर सलाम करता है.

Amitabh Bachchan

उनकी अदाकारी, उनके व्यक्तित्व और उनकी आवाज में एक जादू है. साल 1969 में बिग बी ने फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से अपने करियर का आगाज़ किया था और कुछ सालों तक वे इंडस्ट्री में संघर्ष करते रहे.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन को पहली बड़ी सफ़लता साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से मिली थी. फिल्म ने सफ़लता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिर तो जो जादू इस महानायक का चला कि अब तक जारी है. अपने करियर में अमिताभ बच्चन ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हर किसी को हैरान, खुश, गौरवांवित, निःशब्द कर दिया.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में मशहूर अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन से शादी की थी. बताया जाता है कि जया और अमिताभ की पहली मुलाक़ात पुणे में फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी.

amitabh bachchan and jaya bachchan

अमिताभ बच्चन और जया दो बच्चों के माता-पिता बने. बेटी का नाम श्वेता बच्चन नंदा है जबकि बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है.

amitabh bachchan

अमिताभ अपने दोनों ही बच्चों के बेहद करीब है. बिग बी ने अपनी बेटी की शादी साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से की थी.

shweta bachchan

वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की शादी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय से साल 2007 में हुई थी. कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी और फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

aishwarya-rai-and-abhishek-bachchan

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हिंदी सिनेमा की चर्चित शादियों में शुमार है. दोनों की शादी में फ़िल्मी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला था. जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता को प्यार दिया. वैसा ही प्यार बिग बी के दिल में बहू ऐश्वर्या के लिए भी रहा.

amitabh bachchan

अमिताभ अपनी बहू के भी काफी करीब है और वे ऐश्वर्या को दिल से बेहद प्यार करते हैं. वहीं ऐश्वर्या भी अपने ससुर अमिताभ बच्चन का बहुत सम्मान करती हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भी यह कई बार देखा गया है.

वहीं जब ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी एवं अमिताभ की पोती आराध्या को कोरोना हो गया था तब भी अमिताभ काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने बहू ऐश्वर्या के लिए चिंता जाहिर की थी. इसके बाद जब ऐश्वर्या और आराध्या ठीक होकर होकर घर लौट आई थी तो बिग बी ने भगवान का धन्यवाद किया था.

amitabh bachchan and aishwarya rai

सोशल मीडिया पर बिग बी ने लिखा था कि, ‘अपनी छोटी बिटिया औरबहू रानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू. प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरंपार.’

 

Back to top button