फ्लोरिना गोगोई बनीं ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की विनर, ट्रॉफी के साथ हाथ में थमाया इतने लाख का चेक
छोटे पर्दे पर इन दिनों डांसिंग शो का काफी बोल बाला है. इन शोज में से ‘सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4)’ बीते कुछ महीनों से लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु द्वारा जज किया जा रहा है. अब आखिरकार इस शो को अपना विनर मिल गया है. बीते रविवार इस शो का ग्रैंड फिनाले था और इसमें फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) ने सबको हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
फ्लोरिना गोगोई ने फाइनल में पृथ्वीराज,संचित चनाना और नीरजा तिवारी को धूल चटाकर ‘सुपर डांसर चैप्टर 4′ की ट्रॉफी अपने नाम की है.
‘सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4)’ के इस फिनाले में कर्नाटक के पृथ्वीराज दूसरे स्थान पर रहे वहीं संचित को तीसरा स्थान हासिल हुआ. फिनाले वाले दिन कंटेस्टेंट के साथ साथ जजेस ने भी अपने डांस परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया. मार्च के अंत में शुरू हुए इस शो में टॉप 12 में से सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए थे.
View this post on Instagram
शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में फ्लोरिना गोगोई (जोरहाट, असम), ईशा मिश्रा (नई दिल्ली) , संचित चन्ना (पंजाब), पृथ्वीराज (बेलगाम, कर्नाटक), नीरजा (होशंगाबाद, एमपी) शामिल थे.
आपको विनर का नाम तो बता दिया, अब आपको फ्लोरिना गोगोई को ट्रॉफी के साथ साथ मिलने वाली रकम के बारे में बताते है. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer 4) के मेकर्स ने ट्रॉफी जीतने के बाद फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) को 15 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए है. इसके साथ ही फ्लोरिना गोगोई के गुरु तुषार शेट्टी को भी 5 लाख का ईनाम दिया गया. बता दें कि फिनाले में मशहूर रैपर बादशाह और कोरियोग्राफर-डांसर-होस्ट राघव जुयाल भी पहुंचे थे.
फाइनल वाले दिन शो के दौरान फ्लोरिना ने मंच पर आने से पहले उनके परिवार ने अपना लोक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद फ्लोरिना ने अपने सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ अपनी परफॉरमेंस दी. वहीं, बादशाह मंच पर फ्लोरिना के लिए एक सरप्राइज लेकर आए थे. फ्लोरिना की परफॉर्मेंस देख बादशाह ने कहा कि फ्लोरिना जब भी कहीं कोई लाइव शो करेंगी तो वह उसे देखने जरूर जाएंगे.
View this post on Instagram
इसके साथ ही शो के अन्य फाइनलिस्ट को 1-1 लाख रुपए का चेक दिया गया. इसके अलावा इन सभी पांचों फाइनलिस्ट को स्पॉन्सर्स की तरफ से एयर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर और 51 हजार फिक्स्ड डिपॉजिट का सर्टिफिकेट भी सौपा गया है.
ट्रॉफी जीतने के बाद फ्लोरिना ने कहा, ‘मुझे नहीं पता मैं क्या कहूं, इस समय मैं बहुत खुश हूं और उत्साहित हूँ. मुझे ऐसा लगता है मैं इस दिन को कभी भी जीवन में नहीं भूल पाउंगी. जिन्होंने मुझे शो के दौरान वोट किया और मुझे सपोर्ट किया उन सभी को शुक्रिया. तुषार भैया को थैंक्यू उन्होंने मुझ पर और मेरी ट्रेनिंग पर भरोसा रखा. इस शो में मेरे नए दोस्त बने है मैं उन सभी को बहुत याद करुँगी.’
इस शो के दौरान मनीष पॉल अपने नए डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को प्रमोट करने भी पहुंचे थे. इस दौरान मनीष पॉल शो के कुछ प्रतियोगियों के साथ मंच पर आए जिन्होंने सुपर डांसर 4 के फिनाले के मंच पर डांस किया.