Bollywood

हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से कर लिया ब्रेकअप, ये एक्ट्रेस आ गई थी दोनों के बीच

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेमस हुई अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) काफी सुर्ख़ियों में रहती है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. हिना अपने फैन्स के बीच बेहतरीन लुक और स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक अल्बम में भी अभिनय किया है. हाल ही में उनका एक म्यूजिक अल्बम ‘मैं भी बर्बाद’ रिलीज हुआ था. इसमें वह नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी के साथ नज़र आई थी. एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी समय से रॉकी जयसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ रिलेशन में है.

hina rocky

इन दोनों को एक-दूसरे के दोस्तों और परिवारवालों के साथ समय बिताते हुए देखा गया है. मगर हालिया उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी अंदाज़ा लगा रहे है कि, हिना खान का ब्रेकअप हो गया है. उनकी पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स पूछने लगे हैं कि क्या उनका ब्रेकअप को गया है? एक्ट्रेस ने यह पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इतना ही नहीं अपने ब्रेकअप की खबर की वजह से वह ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)


एक्ट्रेस का एक फैन उनसे ट्वीट करके पूछता है कि, कहीं रॉकी से उनका ब्रेकअप तो नहीं हो गया है? वही एक फैन ने लिखा, ‘ओएमजी, मैं डरी हुई हूं हिना खान के लिए, क्योंकि वह लगातार ट्रेंड कर रही हैं और कई ट्वीट्स उनके ब्रेकअप को लेकर आ रहे हैं. यह क्या हो रहा है?’ वही एक्ट्रेस के एक और फैन ने लिखा, ‘हिना आप दुखी मत हो. हम आपको ऐसे नहीं देख सकते. हम आपको सिर्फ खुश और हंसते हुए ही देखना चाहते हैं, क्या आप पूरी तरह से ठीक हैं?’


बात करें इनके रिलेशनशिप की तो हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी को काफी समय से डेट कर रही हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दौरान हुई थी. रॉकी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे. हिना खान इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुकी हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया था.

hina khan

साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर बनकर भी नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उनका सॉन्ग ‘बारिश बन जाना’ रिलीज हुआ है. अब इसके बाद उनका एक और नया गाना ‘मैं भी बर्बाद’ रिलीज़ हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.


जब हिना ‘बिग बॉस’ में थीं उस समय भी रॉकी उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में आए थे. हिना एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बता चुकी हैं कि रॉकी को उनके माता-पिता भी पसंद करते हैं. दोनों ही एक-दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं. हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.

Hina Khan Rocky Jaiswal

वह अक्सर ही अपनी योग करती हुई और हॉट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती है. एक्ट्रेस के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स लाइन में लगे हुए है. वह कई अन्य सांग्स में भी नज़र आने वाली है.

Back to top button