आम्रपाली दुबे का चौंकाने वाला ख़ुलासा, बोलीं- मां कहीं भी जूते मारने को तैयार रहती हैं
आम्रपाली दुबे आज के समय में भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. वे एक बेहद लोकप्रिय भोजपुरी एक्ट्रेस होने के साथ ही सबसे महंगी भोजपुरी एक्ट्रेस भी हैं. अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती से आम्रपाली ने एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. वे न केवल भोजपुरी सिनेमा तक सीमित है बल्कि देशभर में उन्हें पहचाना जाता है.
आम्रपाली दुबे ने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में ही बड़ी पहचान बना ली है. वे आज चाहे लाखों दिलों पर राज करती हों और शानदार जीवन जीती हों हालांकि अभिनेत्री ने हाल ही में खुद इस बात का ख़ुलासा किया है कि वह स्वभाव से काफी डाउन-टू-अर्थ हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान अपनी मां से जुड़ी एक ख़ास बात का भी जिक्र किया.
हाल ही में आम्रपाली एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई सारी बातें की और कई चौंकाने वाले ख़ुलासे भी किए. बातचीत में अभिनेत्री ने इशारों-इशारों में बताया कि आज भी वे अपनी मां से काफी डरती है और अगर वे मां की नहीं सुनती तो माँ उन्हें जूते से मारेंगी.
अपने साक्षात्कार में अभिनेत्री ने अपने ट्रांसफर्मेशन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना वजन घटाया था और फिर इसके बाद उन्होंने अपने पहले के कपड़े टाइट करवाकर पहने थे. आम्रपाली के यह कहने पर उनसे सवाल पूछा गया कि वह इतनी कंजूस क्यों हैं ? इसका बड़ी मजेदार अंदाज में आम्रपाली ने जवाब दिया.
View this post on Instagram
आम्रपाली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हूं, जहां यह बात सिखाई जाती है कि वेस्ट से हमेशा बेस्ट बनाना है. अगर मैं कंजूसी नहीं करूंगी तो मेरी मां मुझे जूते से मारेंगी.’ आम्रपाली का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में है. उनके फैंस भी इस पर ख़ूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आगे आम्रपाली ने मां को लेकर कहा कि जब वे अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही होती है तब उनकी मां उनके साथ सेट पर ही रहती हैं. अगर वे वहां गलती कर देती है तो मां उन्हें कहीं भी मारने के लिए तैयार हो जाती हैं. आम्रपाली की इन बातों से साफ जाहिर होता है कि अभिनेत्री अपनी मां से काफी डरती हैं और उनका बेहद सम्मान करती हैं तो वहीं दोनों के बीच की मजबूत बॉन्डिंग भी इससे साफ़ समझी जा सकती है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के इस दौर में आम्रपाली दुबे भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पाई जाती हैं. इंस्टाग्राम पर आए दिन वे अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर आम्रपाली को 22 लाख (22 मिलियन) से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं वे खुद 728 लोगों को फॉलो करती हैं और अब तक आम्रपाली 2711 पोस्ट इंस्टा पर साझा कर चुकी है.
निरहुआ संग हिट रही जोड़ी…
आम्रपाली दुबे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी. इस दौरान उनकी डेब्यू फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ रिलीज हुई थी. इसमें उनके हीरो थे निरहुआ.
निरहुआ के साथ आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है. ख़ास बात यह है कि दोनों साथ में करीब 30 फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि आम्रपाली एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रूपये चार्ज करती हैं.
गौरतलब है कि फ़िल्मी दुनिया में कदम रखन से पहले आम्रपाली टीवी एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थीं. उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन का किरदार निभाया था. वहीं ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सात फेरे और मायका में भी काम किया. जबकि आम्रपाली को ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में भी देखा गया है.