Bigg Boss 15 के कंटेस्टेंट्स की फीस जान दंग रह जाएंगे आप, जाने कौन है सबसे महंगा प्रतिभागी
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस का 15वां सीजन (Bigg Boss 15) शनिवार 2 अक्टूबर से शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) शो को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस में जीतने भी सेलेब्स कंटेस्टेंट बन आते हैं उन्हें हर सप्ताह घर में रहने के पैसे मिलते हैं। उन्हें कितनी रकम दी जानी है ये उनकी लोकप्रियता और मार्केट वैल्यू पर निर्भर करता है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल किस कंटेस्टेंट को सबसे अधिक पैसे दिए जा रहे हैं।
जय भानुशावी (Jay Bhanushali)
जय भानुशावी टीवी इंडस्ट्री के जाने माने होस्ट हैं। वे कई सिरियल्स भी कर चुके हैं। घर में एंटर होते ही उनकी प्रतीक सहजपाल से तू तू-मैं मैं हो गई थी। उन्हें बिग बॉस 15 में हर सप्ताह 11 लाख रुपए की फीस दी जा रही है।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
‘जोड़े रिश्तों के सुर’ फेम रागिनी माहेश्वरी उर्फ तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस 15 में आई हैं। वे शो में काफी मनोरंजन कर रही हैं। उन्हें घर में प्रत्येक सप्ताह के 10 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
अफसाना खान (Afsana Khan)
पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) भी बिग बॉस का हिस्सा हैं। उनकी तुलना लोग बिग बॉस 13 की शहनाज़ गिल से भी कर रहे हैं। वे बिग बॉस में रहने के हर हफ्ते 10 लाख रुपए ले रही हैं।
करन कुंद्रा (Karan Kundrra)
टीवी के फेमस एक्टर करन कुंद्रा भी बिग बॉस के 15वें सीजन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कई टीवी शोज और कुछ फिल्में कर चुके करन को हर हफ्ते 8 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी की दूसरी रनर-अप हैं। इसलिए वे बिग बॉस 15 में भी दिखाई दे रही हैं। उन्हें प्रत्येक सप्ताह 5 लाख रुपए की फीस दी जा रही है। बता दें कि इसके पहले वे बिग बॉस 3 में भी थी लेकिन बहन शिल्पा की शादी के चलते बीच में शो छोड़ चली गई थी।
अकासा सिंह (Akasa Singh)
‘सनम तेरी कसम’ फिल्म का ‘खींच मेरी फोटो..’ गाना गाकर फेमस हुई अकासा सिंह को शो में 5 लाख रुपए हर हफ्ते दिए जा रहे हैं।
डोनल बिष्ट (Donal Bisht)
टेलीविजन एक्टर और मॉडल डोनल बिष्ट (Donal Bisht) को हर हफ्ते की 4 लाख रुपए फीस दी जा रही है। वे टीवी सीरियल एक दीवाना था में शरण्या और रूप- मर्द का नया स्वरूप में इशिका पटेल का रोल निभा फेमस हुई थी।
उमर रियाज (Umar Riaz)
उमर बिग बॉस 13 के रनर-अप आसिम रियाज के भाई हैं। वे पेशे से एक डॉक्टर भी हैं। हालांकि अब मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा रहे हैं। उन्हें हर हफ्ते 3 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
मीशा अय्यर (Miesha Iyer)
‘एस ऑफ स्पेस’ फेम मीशा अय्यर को बिग बॉस 15 में पार्ट लेने के लिए हर हफ्ते 2 लाख रुपए की फीस दी जा रही है।
निशांत भट्ट (Nishant Bhatt)
बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट निशांत भट्ट को बिग बॉस 15 में 2 लाख रुपए हर हफ्ते दिए जा रहे हैं।
प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal)
टीवी एक्टर और मॉडल प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 में हर हफ्ते 2 लाख रुपए ले रहे हैं।