देशहित में अक्षय कुमार ने किया सुषमा स्वराज से अपील, सुषमा ने दिया जवाब
बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने दक्षिण सूडान के जुबा में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने का आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया. सरकार के समर्थकों और सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद करने वालों के बीच टकराव के चलते शहर में हिंसा बढ़ रही है.
फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में 48 साल के अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय कारोबारी रंजीत कात्याल की भूमिका निभाई है जो सद्दाम हुसैन के इराक द्वारा आक्रमण के दौरान कुवैत में अपने देशवासियों को निकालने के अभियान की अगुवाई करता है.
अक्षय ने विदेश मंत्री से अनुरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ सुषमा मैडम, आपसे अनुरोध है कि कृपया सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के त्वरित उपाय करें. हम उनके सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं.’’
ट्विटर पर त्वरित जवाब देने के लिए जानी जाने वाली स्वराज ने आश्वासन दिया कि सरकार इसके लिए काम कर रही है. उन्होंने लिखा, ‘‘ अक्षय कुमार जी, कृपया चिंता न करें. हम जुबा से भारतीय नागरिकों को निकाल रहे हैं.’’