सोनाक्षी को सता रहा कुंवारी रहने का डर, कहा- 5 साल सीरियस रिश्ते में थी, 20 की उम्र में ही ..
लड़का ढूंढने का काम पापा पर छोड़ा तो कुंवारी रह जाऊंगी, सोनाक्षी ने खोले ज़िंदगी के पन्ने
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. सोनाक्षी हालांकि अपनी फिल्मों से कम बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर अधिक सुर्ख़ियों में रही हैं. सोनाक्षी का फ़िल्मी करियर तो फिलहाल ठीकठाक है हालांकि वे अपनी पर्सनल लाइफ़ के कारण अक्सर चर्चाओं का हिस्सा बन जाती हैं.
34 साल की सोनाक्षी की शादी को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री ने भी अपनी निजी ज़िंदगी, लव लाइफ़ और शादी वगैरह को लेकर बातें की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे कभी किसी के साथ बेहद सीरियस रिलेशनशिप में थीं. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि माता-पिता के कारण उन्हें ख़ुद के कुंवारी रह जाने का डर भी सताता है.
अपने एक हालिया साक्षात्कार में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि, जब वे स्कूल में थी तब ही उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था. एक्ट्रेस के मुताबिक़, उनका यह रिश्ता लेकिन सीरियस नहीं था. इस समय सोनाक्षी करीब 20 साल की थीं और फिर बाद में अभिनेत्री ने अपने बॉयफ्रेंड से रिश्ता तोड़ लिया था.
सोनाक्षी के मुताबिक़, बाद में मैं सीरियस रिलेशनशिप में आई थीं. सोनाक्षी ने बताया कि, ‘सीरियस रिलेशनशिप बाद में हुआ था. मुझे लगता है कि तब मैं 21 या 22 साल की रही होऊंगी जब मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप हुआ. यह रिलेशनशिप लंबा चला था, शायद 5 साल से ज्यादा.’
सोनाक्षी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि, ‘यह जरूरी है कि आप अपने रिलेशनशिप्स से कुछ सीखें और आगे बढ़ जाएं क्योंकि हर आदमी अलग होता है, उनकी पर्सनैलिटी अलग होती है. आपको ऐसे आदमी को खोजना है जो आपको झेल सके. मैंने बहुत सी बातें सीखी हैं. मैं बहुत छोटी थी और जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं तो सीखते जाते हैं. आपका एक्सपीरियंस आपको काफी बदल देता है.’
सोनाक्षी को कुंवारी रह जाने का डर…
सोनाक्षी ने यह भी कहा है कि उन्हें लगता है कि वे अगर लड़के ढूंढने का काम अपने पिता पर छोड़ देंगी तो शायद वे कुंवारी ही रह जाएगी. एक्ट्रेस का मानना है कि उनके माता-पिता उनके लिए लड़का नहीं ढूंढ पाएंगे.
सोनाक्षी सिन्हा के फ़िल्मी करियर पर एक नज़र डालें तो सोनाक्षी ने साल 2010 में हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. इस दौरान उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘दबंग’ रिलीज हुई थी. अपने 10 साल के करियर में अभिनेत्री ने ‘राउडी राठौर’, ‘दबंग 2’, ‘लुटेरा’, ‘बुलेट राजा’, ‘हॉलिडे’, ‘तेवर’, ‘अकीरा’, ‘कलंक’, ‘खानदानी शफाखाना’, ‘दबंग 3’, ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
अगस्त माह में सोनाक्षी सिन्हा को अजय देवगन की फ़िल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में देखा गया था. वहीं अब ख़बर है कि सोनाक्षी की आगामी फ़िल्म का नाम ‘काकूडा’ है.