Bigg Boss 15: जंगल में होगा मंगल, कंटेस्टेंट्स झाड़ियों में बिताएंगे 24 घंटे, देखें Inside Pics
टीवी का सबसे विवादित और हिट रियलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन (Bigg Boss 15) आज (2 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है। हमेशा की तरह इस बार शो को सलमान खान (Salnam Khan) होस्ट करेंगे। इस बार की थीं जंगल है, इसलिए बिग बॉस हाउस को जंगल वाला लुक दिया गया है। इसी जंगल में सभी कंटेस्टेंट्स दिन रात बिताने वाले हैं। ऐसे में आज हम आपको घर के अंदर की कुछ खास झलकियां दिखाने जा रहे हैं।
फिल्म निर्माता ओमंग कुमार ने बिग बॉस के घर को डिजाइन किया है। वे शो से पिछले कुछ सालों से जुड़े हुए हैं और इसके पहले भी घर की डिजाइन रेडी कर चुके हैं। इस काम में उनकी बीवी वनिता ओमंग कुमार ने भी मदद की है।
जंगल थीम होने के कारण इस बार घर के गार्डन को हरे-भरे पेड़ों, खूबसूरत हैंगिंग्स, घास, पेड़ इत्यादि से तैयार किया गया है। इस जंगल में एक ‘खुफिया दरवाजा’ भी बनाया गया है।
चुकी ‘बिग बॉस 15’ की थीम जंगल है, इसलिए घर के हर सदस्य को इस जंगल से होकर गुजरना अनिवार्य होगा।
जंगल की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए यहाँ ‘विश्वासन पेड़’ भी लगाया गया है।
वहीं घर की दीवारों की बात करें तो इन पर जानवरों की पेटिंग्स और फूलों के वॉलपेपर लगाए गए हैं। इससे घर में पूरी जंगल वाली फिलिंग आ रही है। घर में एक विशाल राजहंस है जिसे लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है।
‘जंगल’ में कंटेस्टेंट्स के मनोरंजन के लिए एक झूला भी बनाया गया है।
घर की बाथरूम को बांस के इस्तेमाल से बनाया गया है। ये इस बार की जंगल थीम से परफेक्ट मैच हो रहा है।
ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार बताते हैं कि ‘बिग बॉस’ के घर को हर साल एक युनीक थीम के अनुसार डिजाइयाँ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है।
वे कहते हैं कि इस साल की जंगल थीम में उन्हें कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ी है। इस जगह कंटेस्टेंट को एक महीने तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। ऐसे में यहाँ लग्जरी लाइफ की सुविधाओं के साथ कठिनाइयों का कॉम्बिनेशन देना भी आवश्यक है।
ओमंग कुमार आगे कहते हैं कि हमने इस वर्ष घर को बड़े ही रोचक ढंग से डिजाइन किया है। उम्मीद है कि कंटेस्टेंट और दर्शक दोनों इसे पसंद करेंगे।
यदि आप बिग बॉस 15 देखने के लिए बेताब हैं तो आज रात से इसका आनंद ले सकते हैं। यह शो कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार को 10.30 बजे जबकि शनिवार और रविवार 9.30 बजे टेलिकास्ट होगा। वहीं हर साल की तरह इस बार भी आप ऐप पर इसे लाइव या बाद में देख सकेंगे।
‘बिग बॉस 15’ के पहले कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल हैं। इसका खुलासा बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले वाले दिन ही हो गया था। वहीं सहजपाल के अलावा शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, जय भानुशाली , तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकसा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल,साहिल श्रॉफ और पंजाबी सिंगर अफसाना खान जैसे नाम भी कंफर्म है।
हालांकि बाद में हमेशा की तरह शो में वाइल्ड कार्ट एंट्री भी होने की पूर्ण संभावना है।