Bollywood

जानें कहां और किस हाल में है मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी, 4 माह में इस वजह से टूट गई थी शादी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1976 में फ़िल्म मृगया से की थी. अमिताभ ने पहली ही फ़िल्म में बहुत शानदार काम किया था और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था. वहीं बाद में मिथुन हिंदी सिनेमा में ‘डिस्को डांसर’ के रुप में मशहूर हुए.

mithun chakraborty

अपनी अदाकारी के साथ ही मिथुन अपने डांसिंग स्टाइल के लिए भी ख़ूब चर्चा में रहे. वहीं अभिनेता की निजी ज़िंदगी भी किसी से छिपी नहीं है.

mithun chakraborty helena

बता दें कि मिथुन ने दो शादियां की थी. पहली शादी हेलेना ल्यूक से हुई थी जो कि अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर थीं. वहीं दूसरी शादी उन्होंने योगिता बाली से की थी.

कहा तो यह भी कहा जाता है कि मिथुन ने चोरी-छिपे तीसरी शादी साल 1985 में दिग्गज़ अदाकारा श्रीदेवी से भी की थी और साल 1988 में दोनों अलग हो गए थे.

sridevi and mithun

बहरहाल आपसे आज हम विस्तार से बात करने वाले है मिथुन की पहली पत्नी हेलेना के बारे में. मिथुन और हेलेना ने जल्द ही रिश्ते तोड़ लिए थे और दोनों के रिश्ते का अंत कड़वाहट के साथ हुआ था. मिथुन ने अपनी पहली पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं रहे थे और जल्द ही दोनों की शादी टूट गई थी.

helena

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हेलेना 70 के दशक में वो फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम थीं. कई फिल्मों में साइड रोल में नज़र आईं हेलेना धीरे-धीरे फ़िल्मी दुनिया से दूर होने लगी थी और आज वे एक गुमनामी का जीवन जी रही है. कहा जाता है कि मिथुन और हेलेना दोनों को ही एक दूसरे से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था.

अपने एक साक्षात्कार में हेलेना ने मिथुन के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि, ‘मिथुन सुबह 6 बजे से लेकर रात में सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे. वो हर दिन मुझसे मिलते थे. आखिरकार उन्होंने मुझे खुद से प्यार करने पर मजबूर कर दिया. फिर बिना किसी को बताए 1979 में हमने शादी कर ली.’

helena

हेलेना और मिथुन की जब शादी हुई जब दोनों के ही करियर की शुरुआत हुई थी. हेलेना तब महज 21 साल की थीं. लेकिन यह शादी 4 माह में ही टूट गई थी. इसका कारण मिथुन का दिल योगिता बाली के लिए धड़कना था. ऐसे में इस रिश्ते का अंत हो गया. बाद में मिथुन ने दूसरी शादी साल 1979 में ही योगिता से की.

mithun chakraborty helena

साक्षात्कार में हेलेना ने कहा था कि, ‘मिथुन के घर में दो कजिन अपने कुत्तों के साथ रहते थे और उनका पैसा उड़ाया करते थे. मुझे ये बात अच्छी नहीं लगती थी. एक दिन मैंने मिथुन से कहा कि वो अपने कजिन को उनसे अलग होने के कहें लेकिन मिथुन ने
उल्टा कह दिया कि वो चाहे तो चली जाएं उनके कजिन नहीं जाएंगे. फिर हम दोनों अलग हो गए.’

helena

हेलेना ने आगे बताया था कि, ‘मिथुन किसी से प्यार नहीं करते बस खुद से प्यार करते हैं. मै कभी उनके पास लौट कर नहीं जाउंगी. वो औरतों का सम्मान नहीं करते और मुझ पर आरोप लगाते रहते हैं कि मैं अपने एक्स से मिलती हूं जबकि हमारे बीच ऐसा कोई संबंध नहीं था.’

helena

बता दें कि फ़िल्मी दुनिया से सालों पहले हेलेना ल्यूक नाता तोड़ चुकी हैं. वहीं वे भारत भी छोड़ चुकी हैं. हेलेना अब अमेरिका के न्यूयार्क में रहती हैं और वहां वे डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के रुप में काम आकर अच्छा-ख़ासा पैसा कमा रही हैं और एक शानदार जीवन जी रही हैं.

Back to top button