जानें कहां और किस हाल में है मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी, 4 माह में इस वजह से टूट गई थी शादी
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1976 में फ़िल्म मृगया से की थी. अमिताभ ने पहली ही फ़िल्म में बहुत शानदार काम किया था और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था. वहीं बाद में मिथुन हिंदी सिनेमा में ‘डिस्को डांसर’ के रुप में मशहूर हुए.
अपनी अदाकारी के साथ ही मिथुन अपने डांसिंग स्टाइल के लिए भी ख़ूब चर्चा में रहे. वहीं अभिनेता की निजी ज़िंदगी भी किसी से छिपी नहीं है.
बता दें कि मिथुन ने दो शादियां की थी. पहली शादी हेलेना ल्यूक से हुई थी जो कि अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर थीं. वहीं दूसरी शादी उन्होंने योगिता बाली से की थी.
कहा तो यह भी कहा जाता है कि मिथुन ने चोरी-छिपे तीसरी शादी साल 1985 में दिग्गज़ अदाकारा श्रीदेवी से भी की थी और साल 1988 में दोनों अलग हो गए थे.
बहरहाल आपसे आज हम विस्तार से बात करने वाले है मिथुन की पहली पत्नी हेलेना के बारे में. मिथुन और हेलेना ने जल्द ही रिश्ते तोड़ लिए थे और दोनों के रिश्ते का अंत कड़वाहट के साथ हुआ था. मिथुन ने अपनी पहली पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं रहे थे और जल्द ही दोनों की शादी टूट गई थी.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हेलेना 70 के दशक में वो फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम थीं. कई फिल्मों में साइड रोल में नज़र आईं हेलेना धीरे-धीरे फ़िल्मी दुनिया से दूर होने लगी थी और आज वे एक गुमनामी का जीवन जी रही है. कहा जाता है कि मिथुन और हेलेना दोनों को ही एक दूसरे से पहली ही नज़र में प्यार हो गया था.
अपने एक साक्षात्कार में हेलेना ने मिथुन के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि, ‘मिथुन सुबह 6 बजे से लेकर रात में सोने तक उन्हें शादी के लिए मनाया करते थे. वो हर दिन मुझसे मिलते थे. आखिरकार उन्होंने मुझे खुद से प्यार करने पर मजबूर कर दिया. फिर बिना किसी को बताए 1979 में हमने शादी कर ली.’
हेलेना और मिथुन की जब शादी हुई जब दोनों के ही करियर की शुरुआत हुई थी. हेलेना तब महज 21 साल की थीं. लेकिन यह शादी 4 माह में ही टूट गई थी. इसका कारण मिथुन का दिल योगिता बाली के लिए धड़कना था. ऐसे में इस रिश्ते का अंत हो गया. बाद में मिथुन ने दूसरी शादी साल 1979 में ही योगिता से की.
साक्षात्कार में हेलेना ने कहा था कि, ‘मिथुन के घर में दो कजिन अपने कुत्तों के साथ रहते थे और उनका पैसा उड़ाया करते थे. मुझे ये बात अच्छी नहीं लगती थी. एक दिन मैंने मिथुन से कहा कि वो अपने कजिन को उनसे अलग होने के कहें लेकिन मिथुन ने
उल्टा कह दिया कि वो चाहे तो चली जाएं उनके कजिन नहीं जाएंगे. फिर हम दोनों अलग हो गए.’
हेलेना ने आगे बताया था कि, ‘मिथुन किसी से प्यार नहीं करते बस खुद से प्यार करते हैं. मै कभी उनके पास लौट कर नहीं जाउंगी. वो औरतों का सम्मान नहीं करते और मुझ पर आरोप लगाते रहते हैं कि मैं अपने एक्स से मिलती हूं जबकि हमारे बीच ऐसा कोई संबंध नहीं था.’
बता दें कि फ़िल्मी दुनिया से सालों पहले हेलेना ल्यूक नाता तोड़ चुकी हैं. वहीं वे भारत भी छोड़ चुकी हैं. हेलेना अब अमेरिका के न्यूयार्क में रहती हैं और वहां वे डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के रुप में काम आकर अच्छा-ख़ासा पैसा कमा रही हैं और एक शानदार जीवन जी रही हैं.