19 महीने की मासूम को अकेला छोड़ रातभर TV देखते रहे माता-पिता, सुबह बच्ची मरी मिली
बच्चे बहुत नाजुक होते हैं। खासकर जब वह नवजात हो तो उनका खास ख्याल रखना पड़ता है। छोटे बच्चों की कई जरूरतें होती हैं। उन्हें आप एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ सकते हैं। उनके खान पान से लेकर साफ सफाई तक बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका ध्यान न रखा जाए तो उनकी जान जा सकती है। फिर बच्चे चंचल भी होते हैं। इसलिए वह खुद को चोट न पहुंचा ले इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है। आमतौर पर सभी माता पिता अपने नवजात बच्चों का अच्छे से ही ख्याल रखते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लापरवाह कपल से मिलाने जा रहे हैं जिनकी एक बुरी आदत के चलते उनकी 19 महीने की बेटी मौत के मुंह में चली गई। दरअसल बच्ची के माता पिता को टीवी देखने और गेम खेलने की बुरी लत है। वे रातभर टीवी देखने और मोबाइल पर गेम खेलने में इतना व्यस्त रहे कि उनकी मासूम बेटी कब बेड पर से गिरकर मर गई उन्हें पता ही नहीं चला। हद तो तब हो गई जब पुलिस को जांच में पता चला कि बच्ची मरने के पहले 3 दिनों से भूखी थी।
यह हैरान करने वाली घटना स्कॉटलैंड (Scotland) के Airdrie की है। मृत बच्ची की पहचान कियारा कोनरॉय (Kiera Conroy) के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि माता पिता रातभर टीवी देखने और गेम खेलने में बीजी थे। उन्होंने बच्ची को एक दूसरे कमरे में छोड़ दिया था। वह अगले दिन सुबह तीन बजे सोकर उठे, तब उन्हें बच्ची की मौत का पता चला।
मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो उन्होंने बच्ची के पिता को दोषी करार दिया। उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने जानबूझक बच्ची को इग्नोर किया और उसका अच्छे से ध्यान भी नहीं रखा। कुछ आरोप बच्ची की मां पर भी लगे थे, लेकिन बाद में क्रोट ने उसे बरी कर दिया। इस मामले पर मां ने कहा कि उसे बेटी के मरने का बड़ा दुख है। उनकी बुरी आदत के चलते आज उसकी बेटी उनके बीच नहीं है।
पुलिस की जांच में एक खुलासा ये भी हुआ कि कपल ने बच्ची को तीन दिनों से कुछ खाने को नहीं दिया था। उन्होंने मासूम को बड़े लंबे समय तक घर में अकेला भी छोड़ दिया था। हालांकि इस आरोप पर मां का कहना है कि बच्ची की मौत वाले दिन सुबह उसने बच्ची को अपना दूध पिलाया था। लेकिन बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।
उधर सोशल मीडिया पर लोगों में कपल को लेकर काफी गुस्सा नजर आ रहा है। उनका कहना है कि जब आप बच्चों की देखभाल ठीक से कर नहीं सकते हैं तो उन्हें पैदा क्यों कर लेते हैं। ये बेहद दुखद है कि माता पिता की एक बुरी लत और लापरवाही के चलते मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताए। साथ ही ये आर्टिकल दूसरों के साथ शेयर भी करें ताकि अगली बार कोई पेरेंट्स ऐसी गलती कभी न करे।