बेहद ख़ूबसूरत है सिंगर बादशाह की पत्नी, दुनिया से सालों छिपाकर रखी शादी, बेटी ने खोला था राज
अपनी गायकी और रैप के दम पर बादशाह ने इंडस्ट्री में अपनी ख़ास एवं अलग पहचान बनाई है. बादशाह का कोई भी गाना आते ही वह सोशल मीडिया पर धूम मचा देता है. युवाओं के बीच बादशाह की एक तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग है. बादशाह अपनी पेशेवर ज़िंदगी से अधिक सुर्ख़ियों में रहते हैं जबकि उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर बातें कम ही हुई है. ऐसे में आज हम आपको उनकी पत्नी और बेटी से मिलवाने जा रहे हैं.
आपको पहले यह जानकर ताज्जुब होगा कि बादशाह, बादशाह का असली नाम नहीं है. इस रैपर और गायक का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. 19 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में बादशाह का जन्म हुआ था. दिल्ली में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई. जानकारी के मुताबिक़, बादशाह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है हालांकि उनका मन संगीत की दुनिया में लगता था और वे बन गए रैपर एवं गायक.
View this post on Instagram
बादशाह की निजी ज़िंदगी से बहुत ही कम लोग वाकिफ है. कई फैंस तो यह समझते है कि बादशाह कुंवारे हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है हालांकि यह सच नहीं है.
बादशाह सालों पहले शादी कर चुके हैं और उनकी एक बेटी भी है. बता दें कि बादशाह की पत्नी का नाम जैसमीन है वहीं कपल की बेटी का नाम जैसमी है.
बादशाह हमेशा से ही अपनी निजी ज़िंदगी सीक्रेट रखते रहे हैं. मीडिया के सामने भी उनकी पर्सनल लाइफ़ को लेकर बातें नहीं हुई है. हालांकि आइए आज आपको बादशाह और जैसमीन की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं. बताया जाता है कि दोनों पहली बार अपने किसी कॉमन दोस्त की वजह से मिले थे. दोनों को ही म्यूजिक से लगाव था और इस वजह से दोनों को एक दूसरे को दिल देने में भी ज़्यादा समय नहीं लगा.
बादशाह और जैसमीन ने बहुत ही सिंपल अंदाज में साल 2012 में शादी कर ली थी. बता दें कि दोनों की शादी काफी चोरी-छिपे और गुपचुप हुई थी. इस शादी की ख़बर मीडिया तक भी नहीं पहुंच पाई थी. वहीं दोनों ने साल 2017 में एक बेटी जैसमी का स्वागत किया था.
बादशाह की पत्नी काफी सिंपल हालांकि ख़ूबसूरत हैं. बता दें कि जैसमीन का संबंध एक क्रिश्चियन परिवार से है. जैसमीन सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है और वे अपनी तस्वीरें आए दिन साझा करती रहती हैं.
ख़ास और हैरानी की बात यह है कि बादशाह की शादी का राज उनके बेटी के जन्म के दौरान खुला था. जब साल 2017 में जैसमीन ने बेटी को जन्म दिया तब जाकर लोगों को पता चला कि बादशाह शादीशुदा है.
View this post on Instagram
बादशाह के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे अब तक कई हिट गाने गा चुके हैं. उन्होंने पंजाबी और हिंदी गाने गाए हैं. उन्हें असली पहचान ‘गेंदा फूल’ गाने से मिली थी और फिर वे लगातार आगे बढ़ते गए. ‘तारीफां’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ जैसे गाने भी उनकी हिट लिस्ट में शुमार है.
View this post on Instagram
बादशाह हाल ही में ‘बचपन का प्यार’ गाना गाने वाले बच्चे सहदेव दिर्दो के साथ इसी गाने का एल्बम जारी करने के कारण चर्चा में रहे थे. उन्होंने सहदेव से यह वादा किया था और फिर उसे पूरा भी किया.