पंजाब की सियासत में भूचाल, सिद्दू का अध्यक्ष पद से इस्तीफा। कैप्टन खेलेंगे बीजेपी की पारी?…
कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने के बीच सिद्दू का अध्यक्ष पद से इस्तीफा। जानिए पूरी कहानी...
पंजाब में अगले साल चुनाव है, लेकिन उसके पहले राज्य में सियासी नौटंकी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जी हां आए दिन पंजाब कांग्रेस में भूचाल देखने को मिल रहा है और अब इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
सिद्धू ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि सिद्धू ने यह स्पष्ट लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में सिद्धू ने लिखा कि, “मैं समझौता नहीं कर सकता हूं। समझौता करने से शख्सियत खत्म हो जाती है। मैं पंजाब के भविष्य के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं।” प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने के करीब ढाई महीने के बाद सिद्धू ने इस्तीफा दिया है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान आया है। बता दें कि कैप्टन अमिरंदर सिंह सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि, “मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं। पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं।”
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
इसके अलावा बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू और हाल ही में सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी के बीत मतभेद की खबरें आ रही थी। बताया जा रहा है कि कामकाज से जुड़े अहम फैसलों और अधिकारियों की पोस्टिंग में सलाह और सहमति नहीं लिए जाने की वजह से सिद्धू कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे।
कैप्टन से कई महीनों से चल रहा मतभेद…
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी विवाद के बीच सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सूबे की कमान सौंपी गई। कैप्टन ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कहा था कि वह सिद्धू को किसी कीमत पर पंजाब का सीएम नहीं बनने देंगे।
Too much being read into @capt_amarinder’s visit to Delhi. He’s on a personal visit, during which he’ll meet some friends and also vacate Kapurthala house for the new CM. No need for any unnecessary speculation. pic.twitter.com/CFVCrvBQ0i
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 28, 2021
इतना ही नहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) आज दिल्ली आ रहे हैं। यहां आकर वह शाम को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कुल-मिलाकर देखें तो भले ही कांग्रेस ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की हो, लेकिन आज जैसी परिस्थियां उभरकर आ रही। वह एक बात तो स्पष्ट कर रही कि पंजाब में इतना जल्दी सियासी भूचाल थमने वाला नहीं है।