30 साल से चली आ रही सनी-आमिर की दुश्मनी, एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते
30 साल से चली आ रही सनी-आमिर की दुश्मनी, जानिये ऐसा क्या हुआ था कि एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे दोनों
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार है जिनके बीच दोस्ती का एक बेहद अच्छा और मजबूत रिश्ता है. फैंस भी उनकी दोस्ती को मानते हैं और उन पर जान छिड़कते हैं वहीं दूसरी ओर कई कलाकार ऐसे भी है जिनके बीच दुश्मनी है. इस सूची में हिंदी सिनेमा के दो मशहूर अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी शामिल है.
बता दें कि आमिर खान और सनी देओल दोनों ही हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम है. दोनों ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक शानदार फ़िल्में दी. आमिर अब भी एक मुख़्य अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं तो वहीं सनी देओल अब फ़िल्में नहीं बना रहे हैं. वे अब राजनीति की दुनिया में उतर चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान और सनी देओल के बीच की दुश्मनी 30 साल पुरानी है. बीते तीन दशक से इन दोनों अभिनेताओं के बीच में रिश्ते बिगड़े हुए है और दोनों एक दूसरे से बात तो दूर एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. दोनों के बीच मतभेद साल 1990 से जुड़े है. दोनों के बीच अनबन का कारण दोनों की फ़िल्में रही थी.
दरअसल दोनों की फ़िल्में साल 1990 में एक ही साथ रिलीज हुई थी. जहां इस साल सनी देओल की फिल्म ‘घायल’ आई तो वहीं इसी साल 2 जून को आमिर की फिल्म ‘दिल’ ने भी दस्तक दी. ख़ास बात यह है कि ये दोनों ही फ़िल्में उस समय जबरदस्त हिट रही थी. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने बहुत कमाल का प्रदर्शन किया था.
दिल और घायल एक ही समय पर रिलीज हुई थी और सनी से अपील करते हुए आमिर ने घायल की रिलीज डेट बदलने के लिए कहा था हालांकि सनी ने ऐसा करने से मना कर दिया था. लेकिन साथ में रिलीज होने के बावजूद दोनों फ़िल्में हिट रही. इसके बाद दोनों अभिनेता ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए.
आमिर को लगा कि उन्हें फिल्मफेयर के ‘बेस्ट एक्टर’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा हालांकि बाजी जीत ले गए सनी देओल अपनी फिल्म ‘घायल’ के लिए. जब घायल के लिए सनी को ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड दिया गया तो यह बात आमिर हजम नहीं कर पाए और इसके बाद आमिर ने किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल ना होने की कसम खा ली.
साथ ही उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड पर पक्षपात का आरोप भी लगा दिया. वहीं बाद में सनी को घायल के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. आमिर और सनी के बीच दुश्मनी का यही कारण है.
बता दें कि सनी देओल और आमिर खान इसके बाद फ़िल्मी पर्दे पर साल 1996 में फिर से आमने-सामने थे. इस साल जहां आमिर की सुपरहिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी आई तो वहीं सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘घातक’ भी रिलीज हुई.
साल 2001 में भी आमिर और सनी आमने-सामने थे. इस बार भी जीत दोनों की ही हुई थी. सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर’ जहां सुपरडुपर हिट रही थी तो वहीं आमिर की फिल्म ‘लगान’ ने भी सफलता के झंडे गाड़े थे. दोनों फ़िल्में 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी.