तो क्या फिक्स था पाकिस्तान का मैच,खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली – इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान और भारत की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होना है। कल भारत ने बंग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से इसपर विवाद का साया गहराने लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा है कि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के सारे मैच फिक्स कर फाइनल में पहुंची है, आमिर के इस बयान से सनसनी मच गई है। Pakistan team reached into final.
फिक्सिंग की बात पर भड़के हरभजन और गांगुली :
हालांकि, आमिर सोहेल ने साफतौर पर मैच फिक्सिंग पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने पाकिस्तान की अप्रत्याशित जीत को मैच फिक्सिंग बता दिया है। अपने बयान में सोहेल ने कहा, ‘पाकिस्तान बाहरी कारणों से मैच जीतकर चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंचा है, अपने खेल से नहीं।’ आमिर सोहेल के बयान पर हरभजन सिंह और सौरभ गांगुली ने अपीन प्रतिक्रिया भी दी है।
सौरभ गांगुली ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को कुछ कहा हो। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज और अन्य खिलाड़ियों को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं हरभजन सिंह ने इस बेतुके बयान पर कहा है कि, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों और कप्तानों को जलन हो रही है, इसलिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं।
आमिर बोले ‘सरफराज ने कोई महान काम नहीं किया’ :
आमिर ने कहा है कि, ‘सरफराज ने कोई महान काम नहीं किया है। किसी और ने मैच जीतने में तुम्हारी मदद की है। इसलिए तुम ज्यादा खुश मत हो। हम सबको मालूम है कि पर्दे के पीछे क्या हुआ है। हालांकि, वे अपने इन आरोपों से पलट गए हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम मैच फिक्स करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। सोहेल ने देश में चारों ओर से हो रही आलोचना के बाद यू-टर्न लिया है।
आपको बता दें कि बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया था जिससे क्रिकेट के जानकार भी चौक गए थे। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई है। सेमीफाइनल में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड पर अपना दबदबा बनाए रखा। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 211 रन पर ऑल आउट किया और 77 बॉल शेष रहते मैच भी जीत लिया।