लगान फिल्म की इस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, खाने तक के लिए नहीं बचे पैसे
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारें हैं, जो कभी न कभी बुलंदियों से सीधा गर्दिश के दिनों में जा चुके हैं। जी हां वो कहते हैं न कि सभी दिन एक समान नहीं होते। वैसा ही कुछ आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री परवीना के साथ हुआ है।
बता दें कि इन दिनों परवीना की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और उन्हें काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि करीब दो दशकों तक कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं कर चुकीं परवीना की हालत इतनी ज्यादा ख़राब हो गई है कि उनके पास खाने और दवा तक के पैसे नहीं हैं।
उन्हें पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन वह काम पर दोबारा लौटना चाहती हैं। गौरतलब हो कि परवीना किसी से आर्थिक मदद लेने से बचना चाहती हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद की मांग की है।
फिल्म ‘लगान’ में परवीना ने ‘केसरिया’ का रोल किया था। एक मीडिया साक्षात्कार में परवीना ने अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि, “मेरे परिवार ने हमेशा मेरी मदद की। कई दोस्त भी मदद के लिए आगे आए। जब तक मेरी तबीयत ठीक नहीं होती मैं कुछ आर्थिक मदद चाहती हूं। मैं कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करना चाहती हूं। सभी प्रोडक्शन हाउस से मैं निवेदन करती हूं कि मुझे काम दें।”
वहीं बता दें कि परवीना के बारे में जब इंडस्ट्री के कुछ लोगों को पता चला तो वे मदद के लिए आगे भी आए थे। पिछले साल अक्षय कुमार ने उनकी मदद की थी। इसी साल सोनू सूद ने भी उन्हें सहायता पहुंचाई। इसके अलावा सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी उनकी मदद की है।
परवीना ने आमिर से भी की गुजारिश…
वहीं बता दें कि परवीना ने आमिर खान के बारे में कहा कि, “आमिर भाई को मेरी बीमारी के बारे में पता नहीं है। अगर उन्हें पता होता तो वे जरूर मेरी मदद करते। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने श्री वल्लभ व्यास सहित ‘लगान’ के अपने सह कलाकारों की मदद की है। मैं उनसे बस इतना चाहती हूं कि मुझे अपने ऑफिस में काम दे दें।”
आख़िर में जानकारी के लिए बता दें कि परवीना की मुख्य फिल्मों में ‘कोहराम’, ‘लाल सलाम’ और ‘पिंजर’ सहित अन्य हैं और आज उनकी आर्थिक स्थिति बद से बद्दतर हो गई है। जिसकी वज़ह से उन्हें मदद मांगने की जरूरत पड़ रही है।