हद हो गई: गर्लफ्रेंड को 10 सालों तक कमरे में छिपाकर रखा, खुलासा हुआ तो कर ली शादी
लड़के जब भी घर पर अपनी गर्लफ्रेंड लाते हैं तो कई बार ये बात घरवालों से छिपाते हैं। लेकिन अधिकतर लड़के अपनी प्रेमिका को घर में कुछ घंटे ही छिपाकर रखते हैं और फिर उसे रवाना कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में दस सालों तक छिपाए रखा।
हद तो तब हो गई जब लड़के के घरवालों को इसकी कानोंकान भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब इस मामले का नाटकीय ढंग से खुलासा हुआ तो प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचा ली। चलिए इस अनोखी प्रेमी कहानी को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
यह अनोखा मामला केरल के पलक्कड़ का है। यहां रहने वाले रहमान नाम के शख्स ने अपनी प्रेमिका सजिता को अपने कमरे में दस सालों तक छिपाकर रखा था। हाल ही में दोनों ने एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के दस्तावेज पर साइन किए।
दरअसल प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी शादी तक तब पहुंची जब कुछ महीनों पहले केरल राज्य महिला आयोग ने रहमान के खिलाफ ये मामला दर्ज किया था कि उसने एक महिला को बंदी बना रखा है। हालांकि जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पाया कि रहमान पिछले दस सालों से इस महिला की देखरेख कर रहा था। वह महिला रहमान की गर्लफ्रेंड है जिसे उसने घर में दस सालों तक छिपाए रखा था।
दस साल पहले केरल के पलक्कड़ स्थित अयालुर गांव की एक लड़की अचानक गायब हो गई थी। परिवारवालों ने उसे खूब खोजा था, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने बेटी के जिंदा होने की उम्मीद ही छोड़ दी। यह लड़की सजिता थी जिसे अपने पड़ोस में रहने वाले रहमान से प्यार हो गया था। उसने अपनी प्रेमिका को छुपके से घर के कमरे में लाकर छिपा दिया था। बस तभी से साजिता अपने प्रेमी के साथ ही रह रही थी। हालांकि जब किसी ने लड़के की शिकायत की तो ये मामला प्रकाश में आया।
पुलिस स्टेशन से ये मामला कोर्ट में चला गया। यहां प्रेमी जोड़े ने कहा कि हम बीते दस वर्षों से साथ रह रहे हैं और आगे भी साथ ही रहना कहते हैं। ऐसे में कोर्ट ने कपल को साथ रहने की अनुमति दे दी। उधर जब रहमान के परिजनों को इस बात का पता चला तो कुछ रिश्तेदार खुश हुए जबकि कुछ नाराज हो गए। हालांकि कपल ने शादी का फैसला ले लिया।
इसके बाद प्रेमी जोड़ा बुधवार को पलक्कड़ जिले के नेनमारा में कानूनी रूप से शादी कर पति पत्नी बन गया। दोनों ने शादी का एक समारोह भी रखा जिसमें सजिता के माता-पिता भी शामिल हुए। हालांकि रहमान के कुछ रिश्तेदार इसमें नहीं आए। इस शादी में नेनमारा विधायक के बाबू भी आए थे। अपनी शादी की खुशी में रहमान और सजिता ने मिठाई बांटी। इसके साथ ही जिन लोगों ने उनकी शादी में मदद की उनका दोनों ने शुक्रिया भी अदा किया। अपनी शादी पर रहमान ने कहा कि हम एक सुखी और शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।
वैसे आप भी अपने बेटे का कमरा चेक कर लीजिए कहीं वहाँ कोई लड़की तो नहीं छिपी बैठी है।