रेमो डिसूजा की पत्नी का कायाकल्प देख कर नहीं होगा यकीन, देखें क्या से क्या हो गयी
अगर कोई काम दुनिया में सबसे मेहनत और कठिन कामों में से है तो वह है अपना वजन कम करना। इसके लिए न केवल मेहनत की बल्कि सबसे ज्यादा अनुशासन की जरूरत होती है जो हर कोई नहीं कर पाता। इसीलिए वजन कम करना सभी के बस की बात नहीं है। लेकिन अगर मन में चाह हो तो राह आसान हो जाती है और अगर ऊपर से वह आपका जुनून ही बन जाए तो क्या ही कहना। ऐसा ही कर दिखाया है बॉलीवुड के जाने-मने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने।
हाल ही में पति रेमो डिसूजा ने उनके ट्रांसफॉरमेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसे खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही कहीं जाने माने सेलिब्रिटीज भी कमेंट करके लिजेल के न्यू लूक की तारीफ कर रहे हैं।
रेमो ने उनकी उनकी पत्नी के साथ की दो तस्वीरें एक साथ पोस्ट की। एक तस्वीर पुरानी है जिसमें पत्नी लिजेल काफी मोटी नजर आ रही है जबकि दूसरी तस्वीर में लिजेल एकदम फिट दिख रही है। इस फोटो में भी रेमो उनके के साथ है। पुरानी तस्वीर में दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं लेकिन नए अवतार वाली तस्वीर में एक तरफ उनकी पत्नी लिजेल ने शॉर्ट ड्रेस पहना है जबकि रेमो भी फंकी लुक में दिख रहे हैं।
जमकर की पत्नी की तारीफ
रेमो ने अपनी पत्नी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए लिखा कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत सारी मेहनत लगती है, पर सबसे बड़ी जंग खुद से होती है और मैंने तुम्हें ये जंग लड़ते और नामुमकिन चीज को मुमकिन करते देखा है। रेमो ने आगे लिखा कि, मैं हमेशा कहता था कि ये तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें खुद को मजबूत बनाना होगा और लीज़ तुमने ये कर दिखाया। तुमपर मुझे नाज है, तुम मुझसे भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो, तुमसे मुझे प्रेरणा मिलती है लव यू।
पत्नी ने भी दिया जवाब
इसी तस्वीर को उनकी पत्नी लिजेल ने रिपोस्ट करते हुए लिखा ” लव यू.. तुम सही कह रहे थे यह सब केवल हमारे दिमाग में होता है तुम्हारे बिना यह संभव नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने अपने जिम ट्रेनर और दोस्त को भी टैग किया और हमेशा मोटिवेट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अभी मुझे अभी थोड़ा वजन और कम करना है जिसके लिए वह और मेहनत करेंगी।
View this post on Instagram
मिल रही तारीफें
रेमो की पत्नी लिजेल को न केवल हम बल्कि सेलिब्रिटी दोस्तों से भी तारीफ मिल रही है वरुण धवन ने उनकी तारीफ में लिखा “Wow Lizzz’, जबकि आमिर अली ने कमेंट करते हुए ‘बहुत शानदार Lizz.. बहुत नाज है तुमपर’ लिखकर तारीफ की। इसके अलावा दूसरे कई सेलिब्रिटी दोस्त हैं उनके इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
मिल रहा मेहनत का फल
लिजेल अपने इस फिट लुक के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही है। करीब 1 साल पहले सितंबर में ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा था ‘ संरक्षण, कड़ी मेहनत और निष्ठा कारनामे कर सकती है। अब मुझे इसपर यकीन होने लगा है, मेरा साइज 20 से 8 हो चुका है अभी और भी आगे जाना है। जिन्होंने मुझपर विश्वास किया और जिन्होंने नहीं भी किया, उन सभी को शुक्रिया।
दोनों की लव केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है, आए दिन दोनों एक दूसरे के साथ फोटो पोस्ट करते रहते हैं जिसमें उनका प्यार साफ झलकता है उनके इन फोटोस को फैंस भी काफी पसंद करते हैं।