न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर परवीन बॉबी को बेड़ियों में जकड़कर भेजा गया था पागलखाने, किया था ऐसा काम
परवीन बॉबी बाॅलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं। जो अपनी बोल्डनेस और सुंदरता के लिए जानी-पहचानी गई। जी हाँ परवीन बॉबी के फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले तक हिंदी फ़िल्मों में ज्यादातर एक्ट्रेसेस सीधी-सादी अबला नारी जैसी ही भूमिकाएं किया करती थीं, लेकिन फिल्म ‘दीवार’ से परवीन ने एक नए ही अंदाज में खुद को पेश कर बॉलीवुड के ट्रेंड को तोड़ दिया था।
बता दें कि फिल्म दीवार में परवीन ने बोल्ड किरदार निभाया, जो सिगरेट-शराब पीने वाली और और लिव-इन-रिलेशन बनाने से परहेज नहीं करती थी। असल जिंदगी में भी परवीन ऐसी ही बिंदास थीं, लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी ने ऐसा यू- टर्न लिया कि, वह मानसिक बीमारी की चपेट में आ गई थीं।
गौरतलब हो कि जब परवीन अपने करियर के पीक में थी। उसी दरमियाँ साल 1983 में वह अमेरिका ओशो के आश्रम पहुंच गई थीं। ये वही समय था जब उनकी बीमारी की शुरुआत हो रही थी।
परवीन बॉबी ने 1983 में ही भारत छोड़ दिया और आध्यात्म की तलाश में अपने दोस्तों के साथ अमेरिका चली गईं। उस वक्त परवीन बॉबी का करियर ऊंचाइयों पर था। इस दौरान उन्होंने कई देशों की यात्रा की।
बता दें कि 1984 में परवीन के साथ न्यूयॉर्क के एक एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ। वह बेहद भयानक था और उनके अंदर के डर और बीमारी को बढ़ाने की वजह बन गया।
जी हां न्यूयॉर्क के जेफके एयरपोर्ट से पुलिस ने परवीन के बर्ताव में कुछ अजीब चीजें देखीं थी। इसके बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए कहा गया, लेकिन परवीन ने मना कर दिया।
इसके बाद न्यूयार्क पुलिस उन्हें बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई। गौरतलब हो कि इस दौरान परवीन को कई दिनों तक मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ एक अस्पताल में रखा गया था।
यही कारण था कि परवीन बॉबी अमेरिकी राष्ट्रपति से बेहद नफरत करती थीं और उनके खिलाफ इंडिया में जान से मारने का केस भी किया था।
आख़िर में जानकारी के लिए बता दें कि परवीन बॉबी को कोई जान से मारना चाहता है। इस बात का डर उन्हें हमेशा ही रहता था, इसलिए भोईवाडा पुलिस स्टेशन में उन्होंने 34 लोगों के खिलाफ एक बार एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे प्रसिद्ध लोग शामिल थे।