12 साल इस दिवंगत एक्टर के साथ रिश्ते में थीं ‘खल्लास गर्ल’ ईशा, फिर एक करोड़पति से कर ली शादी
19 सितंबर 1976 को मुंबई में एक कोंकणी परिवार में हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) का जन्म हुआ था. आज वे 45 साल की हो गई हैं. अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करने वाली ईशा बाद में अभिनेत्री बनी थीं. हालांकि उनका नाम अधिक चर्चाओं में नहीं रहा. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते हैं…
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) एक खूबसूरत अदाकारा हैं. इसी के चलते तो उन्हें 1995 की मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा मिल गया था. आगे जाकर अभिनेत्री को इसका फायदा मिला और उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिए. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय सिनेमा से हुई थी. वे साऊथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. वहीं फिर साल 2000 में उन्होंने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर का आगाज किया था.
ईशा की पहली हिंदी फिल्म फिज़ा थी. साल 2000 में आई इस फिल्म में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन ने भी अहम भूमिका अदा की थी. इस फिल्म के अगले साल यानी कि साल 2001 में की फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ आई. इस फिल्म में उन्होंने सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल और आफताब शिवदसानी के साथ काम किया था. हालांकि उन्हें असल पहचान फिल्म ‘कंपनी’ से मिली थी.
कंपनी के एक गाने ‘खल्लास’ से वे रातोंरात स्टार बन गई थीं और फिर इसी नाम से वे बेहद मशहूर हो गई थीं. इसके बाद उनकी साल 2004 में आई फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ को भी पसंद किया गया था. अपने करियर में ईशा इनके अलावा डॉन, सलाम-ए-इश्क, क्या कूल हैं हम, हम तुम, पिंजर जैसी चर्चित फिल्मों में देखने को मिली.
ईशा ने करीब 10 सालों तक हिंदी सिनेमा में काम किया और वे फिर इससे दूर हो गई. वहीं नवंबर 2009 में होटल इंडस्ट्री से जुड़ी एक मशहूर बिजनेमैन टिम्मी नारंग से शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी हैं जिसका अनाम रियाना हैं. ईशा आज करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
ईशा अपने पति और बेटी के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ईशा और टिम्मी नारंग को हिंदी सिनेमा की मशहूर एवं खूबसूरत अदाकारा प्रीती जिंटा ने मिलवाया था.
यह बात बहुत कम लोगों को पता हैं कि ईशा दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार के सतह 12 साल तक रिश्ते में रही थी. साल 2017 में इंदर की मौत के बाद ईशा ने एक साक्षात्कार में बताया था कि, ‘मुझे अभी इस बारे में पता चला है. मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं. इंदर की उम्र बहुत कम थी. वो सिर्फ 43 साल के थे. उनकी पत्नी और एक बच्ची है. मुझे उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है. इंदर में एक अच्छा एक्टर बनने की प्रतिभा थी. लेकिन कुछ आदतों की वजह से उन्होंने सब गवां दिया. अगर वो थोड़े सजग रहते तो उनके साथ ये सब न हुआ होता और आज वो हमारे साथ होते.’
BJP से जुडी हैं ईशा..
ईशा कह चुकी हैं कि वे अब राजनीति में करियर बनाएंगी. साल 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. वे फिलहाल मुंबई में भाजपा के साथ जुड़ी हुईं हैं.