83 साल की उम्र में पियानों बजाना सीख रहे रतन टाटा, कही दिल छू देने वाली बात
जब कोई चीज़ दिल के करीब हो तो उसे किसी भी उम्र में किया जा सकता है और अगर आपको उस चीज़ का शौक तो फिर तो दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती है। रतन टाटा ने पियानो बजाते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि वो 83 साल की उम्र में दोबारा पियानो सीखने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
उन्होने पियानो बजाते हुए फोटो के साथ की गई पोस्ट में लिखा कि जब मैं जवान था तो थोड़ा बहुत पियानों बजाना सीखा था। मैं अब भी सोचता हूं कि इसे और अच्छे से बजाना सीखूं। अपनी रिटायरमेंट (सेवा निवृत्ति) के बाद मुझे एक बेहतरीन पियानो टीचर भी मिला, लेकिन दोनों हाथों से बजाने के लिए जिसकी जरूरत थी वह उस पर ध्यान देने में असमर्थ रहा। खैर, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही एक बार फिर कोशिश करूंगा।
रतन टाटा की पोस्ट-
View this post on Instagram
उनकी इस पोस्ट के नीचे युवा उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, कोई लिख रहा है कि सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है तो कोई कह रहा है ये केवल आप ही कर सकते हैं एक यूज़र ने तो उनसे पूछा कि सर क्या ऐसी कोई चीज़ है जो आप नहीं कर सकते। ऐसे कईं कमेंट्स आपको उनकी वॉल के नीचे मिल जाएंगे।
बरहाल उनकी इस पोस्ट को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं इसी से आप युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।
रतन टाटा अपनी अपार संपत्ति और उसके दान के अलावा अपनी जिंदादिली और शौक के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें कार चलाने, प्लेन उड़ाने, किताबें पढ़ने का शौक है लेकिन अब उनके एक और शौक के बारे में पता चला है और वो है पियानो बजाना। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही रतन टाटा पियानो सीख जाएं और पियानो बजाते हुए वीडियो पोस्ट करें।