रोहित शर्मा को मिला ‘प्लेयर आफ द मैच’ का खिताब, कहा- शार्दुल ठाकुर इसे ज्यादा डिजर्व करते थे
इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में शतक जड़कर भारत की ऐतिहासिक जीत की नींव रखने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। जीत के बाद रोहित ने कहा कि, उनसे ज्यादा इस अवार्ड का हकदार शार्दुल ठाकुर है। रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैं मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता था। दूसरी पारी मेरे लिए सबसे खास थी और यह शतक भी मेरे लिए बहुत खास था।
अपनी पारी से टीम को बेहतर स्थिति में लाने के लिए मैं बहुत खुश हूं।” आगे रोहित शर्मा ने कहा कि, “तिहाई अंक तक पहुंचना मेरे दिमाग में नहीं था। बल्लेबाजों पर दबाव था और हमने ऐसी स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी की। मैं पारी की शुरुआत की अहमियत जानता हूं और मुझे खुशी है कि मैंने इसमें साथ दिया।” बता दें, रोहित शर्मा ने इस मैच में विदेशी जमीन पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था।
वहीं इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन लाजवाब रहा जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी की। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल प्रदर्शन कर दिखा। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 60 रन बनाए। इतना ही नहीं बल्कि दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 3 विकेट भी लिए। ऐसे में हर कोई शार्दुल ठाकुर के इस प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है।
वहीं रोहित शर्मा भी उनके फैन हो गए हैं। रोहित का कहना है कि, “मुझसे ज़्यादा यह अवार्ड शार्दुल ठाकुर डिजर्व करते हैं। मुझे लगता है कि शायद उनकी कोशिशें मैच विनिंग थी। जब इंग्लैंड बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना चुका था। तब शार्दुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शार्दुल ठाकुर अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्यार करते हैं और इस पर वह मेहनत भी करते हैं। मैं उसे कई साल से देख रहा हूं। शार्दुल साबित करना चाहता है कि वह बैटिंग कर सकता है और रुख मोड़ने वाले शानदार पारी भी खेल सकता। हां ..मैन ऑफ द मैच मुझे मिला लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इसका हकदार केवल शार्दुल ठाकुर है।”
वहीं रोहित की पारी से महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि, “मुंबई इंडियंस की कप्तानी ने रोहित शर्मा को खिलाड़ी में बदल दिया है जो आज है। साल 2013 में रिकी पोंटिंग ने रोहित को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी थी जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने ही मुंबई की इस टीम को पांच खिताब दिलाए हैं।”
गावस्कर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि, “रोहित ने अविश्वनीय पारी खेली है। उन्होंने बहुत बहुत प्रभावित किया है। रोहित ने नई गेंद की स्विंग काफी अच्छे से कवर की। न सिर्फ इस पारी में बल्कि पहले के मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला है।” बता दें, रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में 127 रन बनाकर उन्होंने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई थी।