Bollywood

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ‘कॉमेडी के बादशाह’ राजू श्रीवास्तव, जानें कितनी है कुल संपत्ति

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम है. उन्होंने कई स्टेज शो और टीवी शोज में काम किया है. वहीं कई हिंदी फिल्मों में भी उनकी दमदार कॉमेडी का तड़का देखने को मिला है. अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों को हंसा-हंसाकर राजू लोटपोट कर देते हैं. एक कॉमेडियन होने के साथ ही वे अभिनेता और राजनीतिज्ञ भी हैं.

raju srivastav

57 साल के हो चुके राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. वे एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे. हालांकि आज राजू एक आलीशान जीवन जीते हैं. उनके पास जरुरत की हर एक चीज मौजूद है. देश-दुनिया में उनका नाम है और वे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. राजू श्रीवास्तव के पिता एक कवि थे जिनका नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था. उन्हें बलाई काका के नाम से भी जाना जाता था.

raju srivastav

पिता के कवि होने के चलते राजू में भी आगे चलकर इसके गुण देखने को मिले. बताया जाता है कि बचपन में वे अच्छी मिमिक्री कर लिया करते थे. ऐसे में उन्होंने बचपन से ही कॉमेडियन बनने का सपना देख रखा था. उन्होंने अपने इस सपने को जिया और आगे जाकर वे भारत के सबसे अच्छे कॉमेडियंस में से एक कहलाए.

raju srivastav

भारत में कई स्टेज शोज करने के साथ ही राजू खुद को विदेशों में भी साबित कर चुके हैं. उन्होंने ऑडियो कैसेट और वीडियो सीडी की एक सीरीज भी लॉन्च की है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर राजू ने दुनियाभर में ख़ूब नाम कमाया. अमिताभ बच्चन की मिमिक्री में वे लोगों को ख़ूब पसंद आए.

raju srivastav i

राजू श्रीवास्तव हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं. वे फैंस को बॉलीवुड में फिल्म मैंने प्यार किया, बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा, तेज़ाब, वाह तेरा क्या कहना, बिग ब्रदर, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी विभिन्न फिल्मों में देखने को मिले हैं. वहीं राजू फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक अभिनेता और कॉमेडी अभिनेता के रूप में नज़र आए थे.

raju srivastav

राजू श्रीवास्तव टीवी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में ही बतौर प्रतियोगी शामिल हो चुके हैं. इस शो के बाद वे और अधिक मशहूर गए थे. बता दें कि राजू बिग बॉस के तीसरे सीजन में नज़र आए थे.

raju srivastav

राजू के निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी 1 जुलाई 1993 को शिखा श्रीवास्तव से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है.

raju srivastav family

अब बात करते हैं राजू की नेटवर्थ यानी कि संपत्ति की. बताया जाता है कि राजू की कमाई बतौर कॉमेडियन टीवी और फिल्मों से होती रही है. वहीं उनकी कमाई का जरिया वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो, अवार्ड होस्ट और विज्ञापन आदि भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, वे करीब 15 से 20 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं.

raju srivastav family

Back to top button