थोड़ी देर में उसे जला दिया जाएगा, फ़िर मैं कैसे अकेले रह पाऊँगी- शहनाज़ गिल
सिद्धार्थ के निधन के बाद बुरी तरीक़े से टूट गई हैं शहनाज़ गिल, नहीं थम रहे हैं आंस। लोग दोनों के लिए कर रहें प्रार्थनाएं
40 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने कई लोगों के दिलों को तोड़ दिया है। जी हां अभिनेता का गुरुवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जिसके बाद उनके चाहने वाले काफ़ी गम में डूबे हुए है। वहीं बता दें कि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी और शहनाज गिल की जोड़ी ‘सिडनाज’ भी टूट गई हैं।
भले ही सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात न की हो, लेकिन सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज़ गिल बुरी तरीक़े से टूट गई हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है। इस खबर ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया है और शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने बताया कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है।
इतना ही नहीं नेटीजन्स भी सिद्धार्थ के निधन के बाद गम में डूबे हुए हैं और वे सिद्धार्थ को लेकर दुःखद पोस्ट लिख रहे हैं। साथ ही साथ शहनाज़ गिल की भलाई के लिए भी सोशल मीडिया यूज़र्स चिंता व्यक्त कर रहें हैं। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि जब सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली, तब शहनाज़ गिल उनके साथ थीं। दरअसल, सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज और उनके पिता के बीच कथित तौर पर हुई बातचीत काफी सुर्खियां बटोर रही है।
गौरतलब हो कि स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिपोर्टर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, जिसने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज़ गिल्स के पिता से फोन पर बात की थी। इस दौरान शहनाज़ के पिता कहते हैं कि, “शहनाज़ का रो- रोकर बुरा हाल है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, ” शहनाज़ के मुताबिक उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है। मेरे हाथों में वो दुनिया को छोडकर गया है। अब मैं क्या करूंगी कैसे जीऊंगी?”
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, “शहनाज़ उसे सुबह आम तौर पर उठाने गई तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने उसे गोदी में पकड़ कर रखा फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने उसके परिजनों को बुलाया जो आस पास ही रहते हैं जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया।” इतना ही नही शहनाज़ ने कहा कि, ‘थोड़ी देर में उसे जला देंगे तो फिर मैं कैसे रहूंगी’।”
वहीं दूसरी और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद प्रशंसकों का भी दिल टूट गया है और कई लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल के लिए अपनी चिंताओं को पोस्ट किया। एक नेटिजन ने लिखा कि, “मैं हमेशा चाहता था कि उनकी शादी हो जाए, अब मुझे पता है कि भगवान ने उन्हें शादी करने की अनुमति क्यों नहीं दी, वह जानता था कि उसे एक दिन सिड को अपने साथ ले जाना होगा, इसलिए अगर वह अब शादी कर लेता तो वह पीछे छूट जाता।
उसकी पत्नी उसके बच्चे उसकी माँ उसके भाई-बहन। #SidharthShukla” इसके अलावा एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, “ भगवान ने उन्हें शहनाज़ दी, लेकिन फिर उन्हें ही ले गए… उसने कहा तू 70 साल की भी हो जाएगी और मैं ज़िंदा रहा तो तेरे लिए रहूँगा…. यार वह क्या कर रही होगी”
I always wanted him to get married now I know why God didn't allow him to get married , he knew he'll have to take Sid with him oneday , so if he get married now he would have left behind his wife his children his mom his siblings. ????????#SidharthShukla
— Lovely❣️ (@tristilda) September 2, 2021
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक तीसरे यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला और गिल के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “शहनाज़ गिल गहरे सदमे में होंगी। आशा है कि उनका परिवार, दोस्त और प्रशंसक उन्हें वह सभी समर्थन देंगे जो उन्हें चाहिए। आने वाले दिन, सप्ताह और महीने उसके लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन होंगे। ” एक अन्य ने लिखा कि, “मेरी प्यारी सना, हम जानते हैं कि वह तुम्हारा सब कुछ था … आप सिड में देखे गए आदर्श व्यक्ति के लिए अपने प्यार के बारे में बहुत मुखर थे। हम सोच भी नहीं सकते कि आप किस दौर से गुजर रहे होंगे। हम आपको जितना जानते हैं उससे ज्यादा मजबूत आप हैं। आज और हमेशा के लिए आप दोनों के लिए प्रार्थना। ”
He's her Lobster.!❤️#SidNaaz#SidharthShukIa #ShehnaazGill pic.twitter.com/9c4C8cnoZE
— Aahana (@pyaarkibukhi) September 1, 2021
My sweet Sana, we know he was your everything… You were so vocal about your love for the perfect man you saw in Sid. Can’t imagine what you must be going through.
You’re stronger than you know. Praying for you both today & forever. #SiddharthShukla #ShehnaazGill #SidNaaz
— Syeda Kushboo Sehar ! ♡ (@KushbooSehar) September 2, 2021
Promise Tod Diya tumne, ? @sidharth_shukla #SidharthShukla #ShehnaazGill pic.twitter.com/8MoKEHuJrX
— ? ? ?????? (@Prashant1_lv1) September 2, 2021
वहीं आख़िर में बात शहनाज की करें तो उनके पिता संतोख सिंह ने कहा है कि वह ठीक नहीं है। मेरा बेटा शहबाज उसके साथ रहने के लिए मुंबई चला गया है और मैं बाद में जाऊंगा। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में एक मां और दो बहनें हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। कुल-मिलाकर देखें तो सिद्धार्थ के निधन से न सिर्फ़ दो घर के लोग आहत हुए हैं, बल्कि एक बड़ा तबका उनके निधन से दुखी है और टीवी इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के व्यक्तित्व की भरपाई हाल-फिलहाल में संभव नहीं।