टीवी की छोटी बहू रुबीना ने पार की सारे हदें , हॉट अवतार देखकर आप हो जायेंगे दंग!
अगर भारत की बात की जाए तो यहाँ घरों में बॉलीवुड अभिनेताओं-अभिनेत्रियों से ज्यादा टीवी की हस्तियाँ प्रसिद्ध होती हैं। क्योंकि वह हर रोज दिखाई देते हैं। कई लोगों के लिए तो ये जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। इन्ही में से एक हैं टीवी की छोटी बहुत रुबीना दिलैक जो इस दिनों काफी चर्चा में हैं। रुबीना को अपनी फोटो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करने का बहुत ज्यादा शौक है। हर दिन वह कुछ नया पोस्ट करती ही रहती हैं। इनकी हर फोटो खूब वायरल होती है।
फोटो पोस्ट करके रुबीना ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली:
अभी हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी फोटो शेयर की, जिससे सीधी-साधी दिखने वाली छोटी बहू की असलियत लोगों को पता चली। जी हाँ रुबीना ने अभी बिकनी में फोटो शेयर करके पुरे सोशल मीडिया में खलबली बचा दी है। अभी उन्होंने कुछ हॉट फोटो शूट करवाया है। आपको जानकर और हैरानी होगी कि ये फोटो कोई और नहीं बल्कि रुबीना के ब्यॉयफ्रेंड फोटोग्राफर और एक्टर अभिनव शुक्ला ने ही शूट किया था।
देखें रुबीना की कुछ बेहतरीन हॉट फोटोज:
*- 26 अगस्त 1987 को रुबीना का जन्म शिमला में हुआ था।
*- छोटी बहू कार्यक्रम से ही रुबीना ने अपने टीवी कैरियर की शुरुआत की।
*- रुबीना ने छोटी बहू सीरियल में राधिका की भूमिका निभाई। इसके बाद से वह भारत के हर घर में राधिका नाम से प्रसिद्ध हो गयी।
*- इस शो के एक्टर अविनाश सचदेव से इनके अफेयर की चर्चा काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में बनी रही।
*- इस समय रुबीना “शक्ति अहसास की” टीवी सीरियल में सौम्या नाम की एक किन्नर का किरदार निभा रही हैं।
*- आपको बता दें इस समय यह कार्यक्रम लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और TRP के मामले में यह 5वें स्थान पर है।
*- रुबीना को सोशल मीडिया से काफी प्यार है। वह हमेशा अपनी फोटो इन्स्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर पोस्ट करती रहती हैं।
*- आपको जानकर हैरानी होगी कि रुबीना को ईस्टर्न आई टॉप 50 एशियाई महिलाओं की लिस्ट में 26वें स्थान पर रखा गया है।
*- रुबीना को अक्सर उनके फोटोग्राफर और एक्टर ब्यॉयफ्रेंड के साथ देखा जा सकता है।
*- रुबीना की शादी के बारे में अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं। लेकिन जब तक शादी ना हो जाए, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।