अब गुमनामी की ज़िंदगी जी रही हैं अक्षय कुमार की ये 7 अभिनेत्रियां, कभी बॉलीवुड पर करती थी राज
सुपरस्टार अक्षय कुमार आज के समय में हिंदी सिनेमा के सबसे सफ़ल, अनुशासित और व्यस्ततम कलाकारों में से एक हैं. अक्षय कुमार 30 सालों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपने समय की लगभग हर एक अदाकारा के साथ काम किया है. हालांकि अक्षय की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी है जो अब गुमनाम जीवन जी रही हैं और लम्बे समय से उन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है. आइए आपको अक्षय की 7 ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.
शांतिप्रिया…
ख़ास बात यह है कि शांतिप्रिया अक्षय की पहली अभिनेत्री थीं. दोनों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक साथ फिल्म ‘सौगंध’ से हुई थी. यह फिल्म साल 1991 में प्रदर्शित हुई थी. शांतिप्रिया आज एक गुमनाम जीवन जी रही हैं. साल 1999 में उनके पति का निधन हो गया था. इसके बाद से वे अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश कर रही हैं.
आयशा जुल्का…
आयशा जुल्का 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. अक्षय और आयशा की जोड़ी फिल्म ‘खिलाड़ी’, ‘दिल की बाज़ी’, ‘वक्त हमारा है’, और ‘जय-किशन’ जैसी फिल्मों में जमी थी. बता दें कि, अक्षय और आयशा के अफ़ेयर की खबरों ने भी ख़ूब तूल पकड़ा था. आयशा फिल्मों से दूर रहकर अब पति के साथ कंस्ट्रक्शन और स्पा बिजनेस कर रही हैं.
अश्विनी भावे…
अक्षय की जोड़ी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं अश्विनी भावे के साथ फिल्म ‘सैनिक’ और ‘ज़ख्मी दिल’ में जमी थी. बता दें कि, अब अश्विनी अपने पति के साथ अमेरिका में रही हैं. साल 2007 में उनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपारदिकर से हुई थी.
मधु…
मधु ने सुपरस्टार अजय देवगन के साथ साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे. वहीं अक्षय के साथ उन्होंने ‘एलान’ और ‘हम हैं बेमिसाल’ जैसी फिल्मों में काम किया था. बिजनेसमैन आनंद शाह के साथ शादी करने के बाद से मधु अपने निजी जीवन और घर-परिवार में ही व्यस्त है.
चांदनी…
फिल्म ‘सनम बेवफा’ से चांदनी को बड़ी पहचान मिली थी. चांदनी की जोड़ी सुपरस्टार अक्षय के साथ भी जमी. दोनों साथ में ‘इक्के पे इक्का’ और ‘जय-किशन’ जैसी फिल्मों में देखने को मिले थे. बता दें कि वे अब एक डांस टीचर है और अमेरिका में रहकर चांदनी लोगों को डांस सिखाती हैं.
शिल्पा शिरोडकर…
90 के दशक में शिल्पा आने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरीं. अक्षय के साथ वे इस दौरान फिल्म ‘हम हैं बेमिसाल’ में देखने को मिली थी. वे अपने परिवार के साथ दुबई में रह रही हैं. उन्होंने साल 2000 के बाद कोई फिल्म नहीं की है.
ममता कुलकर्णी…
इस नाम से हर कोई बेहद अच्छे से वाक़िफ़ हैं. ममता 90 के दशक की बेहद मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रही हैं. अक्षय के साथ ममता ने ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘अशांत’ फिल्म में काम किया था. बता दें कि, वे अब केन्या में रहती हैं. साल 2003 के बाद अचानक से इंडस्ट्री से वे दूर हो गई थी.