नुसरत जहां ने लिया बड़ा फैसला, बेटे को नहीं दिया पिता का नाम, कहा- बनी रहूंगी सिंगल मदर
बेटे के जन्म प्रमाणपत्र पर नुसरत से पूछा गया पिता का नाम, जानें अभिनेत्री ने क्या लिखा
लोकसभा सांसद और बांग्ल फिल्मों की ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया है। बेटे को जन्म देने के बाद नुसरत को लोगों द्वारा खूब बधाइयां दी जा रही है। हालांकि कई लोग द्वारा नुसरत से ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि आखिर इस बच्चे का पिता कौन है? जिसका जवाब अब नुसरत ने दे दिया है।
बेटे को जन्म देने के बाद नुसरत को जन्म प्रमाणपत्र भरने को दिया गया था। जन्म प्रमाणपत्र में पिता का नाम पूछा गया था। ऐसे में अभिनेत्री ने पिता की नाम वाली जगह को खाली ही रखा और जन्म प्रमाणपत्र में खुद को सिंगल मदर बताया। नुसरत ने अपने बच्चे के पिता का नाम बताने से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी।
हालांकि कहा जा रहा है कि ऐक्टर यश दासगुप्ता ही इस बच्चे के पिता है। बेशक ही नुसरत बच्चे के पिता का नाम नहीं बता रही हों। मगर उनकी डिलिवरी के वक्त ऐक्टर यश दासगुप्ता हॉस्पिटल में ही मौजूद थे। नुसरत ने डिलिवरी के समय यश दासगुप्ता को अपने साथ ही रखा था।
दरअसल नुसरत जहां को बुधवार को कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने 26 अगस्त यानी गुरुवार को एक बेटे को जन्म दिया। इस दौरान यश दासगुप्ता नुसरत के साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नुसरत ने डॉक्टरों से रिक्वेस्ट की थी कि यश को उनकी डिलिवरी के दौरान वहीं रहने दिया जाए। वहीं यश ने ही बच्चे के जन्म और उनकी सेहत के बारे में सबको जानकारी दी थी।
पति की भी आई प्रतिक्रिया
नुसरत को बच्चा होने पर इनके पति निखिल जैन की भी प्रतिक्रिया आई है। ‘आजतक बांगला’ के साथ बातचीत में निखिल जैन ने कहा कि, ‘नुसरत जहां के साथ मेरे जो मतभेद हैं वो मुझे उन्हें बधाई देने से नहीं रोक सकते। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और बच्चे की अच्छी हेल्थ की कामना करताा हूं। भगवान करे बच्चा सुपर हेल्दी हो और उसका भविष्य भी स्मृद्ध हो।
आपको बता दें कि नुसरत के पति निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है। क्योंकि नुसरत साल 2020 से ही उन्हें छोड़कर अलग रह रही थीं। नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की में निखिल जैन के साथ शादी की थी और शादी के कुछ समय बाद ही उनसे अलग हो गईं।
नुसरत ने निखिल जैन के साथ हुई अपनी शादी को अवैध करार दिया था। निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत ने कहा था कि ये अंतरधार्मिक विवाह था। इसे भारत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की जरूरत है, जो अभी नहीं मिली है। कानून के अनुसार ये विवाह नहीं बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है।
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। दोनों की शादी पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज के तहत हुई थी। तुर्की से भारत आने के बाद नुसरत और निखिल ने शादी की रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी। जिसका आयोजन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में किया गया था। लेकिन शादी के एक साल ही बाद ये दोनों अलग हो गए।