जब उद्धव ठाकरे ने CM योगी के लिए कहा था ‘वही चप्पल लूं और उनका थोबड़ा फोड़ दूं…अरे, हैसियत..’
उद्धव ने कही थी योगी आदित्यनाथ को चप्पल मारने की बात, अब आप कुछ कहना चाहेंगे इन्हे ..
हमारे देश की सियासत भी बड़ी अजीब है। यहां गड़े मुर्दे उखाड़ने का रिवाज़ चला आ रहा हैं। जी हां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के कान के नीचे थप्पड़ लगाने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister) के बयान से जुड़ा बवाल अभी जारी है, लेकिन अब इस चिंगारी में आग और भड़कने वाली है।
बता दें कि अब वो पुराना बयान निकला है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का थोबड़ा फोड़ डालने की बात कही थी।
जी हां गौरतलब हो कि शिवसेना की दशहरा रैली में दिए गए इस बयान को लेकर अब भाजपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करवाएगी। बता दें कि इस खबर की जानकारी भाजपा के यवतमाल जिलाध्यक्ष नितिन भुतडा ने दी। यानी जिस तरह से आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को शिवसेना ने घेरा। ठीक उसी तरह से भाजपा द्वारा अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घेरने की तैयारी है।
उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा था यह?…
बता दें कि शिवसेना द्वारा हर साल मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया जाता है। दशहरा रैली में पार्टी प्रमुख का भाषण साल भर में कहीं भी दिए गए भाषणों से ज्यादा अहम माना जाता है और दशहरा रैली का शिवसैनिकों को साल भर इंतज़ार रहता है।
Uddhav Thackeray should be locked up in Lucknow jail for this comment on Yogi Adityanath Ji…#NarayanRane #UddhavThackeray #Maharashtra #ShivSena pic.twitter.com/ITVdYOFxqq
— Priyanka Sharma (@ThePriyankaIND) August 24, 2021
इसी दशहरा रैली में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार कहा था, ” शिवराया (छत्रपति शिवाजी महाराज) के राज्याभिषेक के लिए वहां से पंडित गागाभट्ट यहां आए थे। उन्होंने कितने सम्मान से शिवराया का राज्याभिषेक किया और ये अब योगी आए ह। यूं ही टर्र-टर्र करने वाले…बिना वजह…मतलब गैस का जो गुब्बारा होता है ना, अंदर उसमें कुछ नहीं होता, खाली होता है, बस गैस भरा होता है, लेकिन हवा में उड़ता रहता है, वैसे ही ये गैस का गुब्बारा हैं…आए और चप्पल पहन कर महाराज (छत्रपति शिवाजी महाराज) को हार पहनाने चले…सीधे चप्पल पहन कर…ऐसा लगा कि वही चप्पल लूं और उनका थोबड़ा फोड़ दूं…अरे, हैसियत है क्या तुम्हारी महाराज की प्रतिमा के सामने खड़े होने की… ” इस पुराने वीडियो के viral होने के बाद अब भाजपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर केस दर्ज कर ईंट का जवाब पत्थर से देने वाली है।
वहीं उस दौरान ठाकरे के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि, “मेरे अंदर उनसे कहीं ज्यादा शिष्टाचार है और मैं जानता हूं कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है। मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।’”
@Uppolice @myogiadityanath माननीय महाराज जी आपके बारे में इस प्राणी के तुच्छ विचार मन को अति पीड़ा देने वाले हैं,मेरी उत्तर प्रदेश पुलिस से गुज़ारिश हैं इस प्राणी को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर के जेल में डाला जाए,इसके ब्यान से एक योगी ही नहीं सबसे बड़े राज्य के CM का अपमान किया है https://t.co/PogbEeyatK
— भारत माता की जय ???? (@KaranSaini1988) August 24, 2021
नारायण राणे का क्या है मामला…
वहीं आख़िर में बता दें कि केंद्रीय मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा कि, “यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। ऐसे में अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।” राणे ने दावा किया कि 15 अगस्त को जनता को संबोधित करते समय ठाकरे यह भूल गए थे कि आजादी को कितने साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाषण के बीच में वह अपने सहयोगियों से पूछ रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस को कितने साल हुए हैं।