इंग्लैंड के कोच ने टीम इंडिया को दी धमकी, हमारे खिलाड़ियों को हाथ भी लगाया तो जवाब मिलेगा
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है और टीम इंडिया इंग्लैंड फ़तेह करने की तैयारी में है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. इंग्लैंड और भारत क्रिकेट के मैदान पर हमेशा से ही एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. जब भी क्रिकेट में के मैदान पर ये दोनों टीमें भिड़ती है तो कुछ ऐसा जरूर होता है जो चर्चा का विषय बन जाता है.
पहले टेस्ट मैच के दौरान तो बहुत कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमें ज्यादा समय तक मैदान पर रही. दरअसल, पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा. कई बार पहले टेस्ट मैच में बारिश हुई और अंतिम दिन का खेल तो बारिश के कारण पूरा ही धुल गया था. आख़िरी दिन तो एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका. भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 157 रन चाहिए थे, हालांकि बारिश के कारण पहला मैच ड्रॉ रहा.
पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ी. 12 अगस्त से 16 अगस्त तक दूसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. दूसरा टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बड़ी जीत हासिल की. हालांकि इस दौरान मैदान पर कई ऐसे मौके भी आए जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच माहौल काफी गर्म हो गया था.
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से मैदान पर कई बार भिड़ते हुए देखे गए. हालांकि स्थिति कभी ज्यादा गंभीर नहीं बनी थी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह सब कुछ लगातार देखने को मिला था. हालांकि इस मामले को अब मैदान के बाहर ज्यादा तूल मिल रहा है. दरअसल, मैदान पर नजर आई गर्मागर्मी अब मैदान के बाहर ज़ुबानी जंग में बदल गई है.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कील राहुल ने अपने बयान में कहा था कि, ‘अगर कोई प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी हमारे किसी एक क्रिकेटर के खिलाफ छींटाकशी करने की कोशिश करता है तो बाकी बचे 10 खिलाड़ी भी विरोधी टीम के खिलाफ ऐसा ही रुख अख्तियार कर लेते हैं.’ अब राहुल के बयान पर इंग्लैंड की टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का बड़ा बयान सामने आया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने अपने बयान में कहा है कि, ‘एक चीज यह है कि हम लोग बिलकुल भी लड़ाई से डरते नहीं है. अगर वे (भारतीय खिलाड़ी) हमें धक्का देंगे तो हम भी जवाब देंगे. हम नतीजे से निराश हैं, लेकिन यह एक अच्छा टेस्ट था. यहां कुछ मतभेद भी हुए. मेरे ख्याल से यह अच्छा है. खिलाड़ी आपस में भिड़े और मैंने आनंद लिया.’
बता दें कि, दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने राहुल के 129 रन की बदौलत 364 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ने रुट के 180 रनों की मदद से 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त ली. भारत ने दूसरी पारी में 298 रन पर पारी घषित की. इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला हालांकि इंग्लैंड 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रनों से जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक हेडिंग्ले में खेला जाना है.