
अरुणिता ने बताया कैसा है पवनदीप के साथ उनका रिश्ता, कहा- हम बहुत आगे निकल आए हैं…
टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ को अपना विनर मिल चुका है। अपनी शानदार गायकी से सभी जजों को इंप्रेस करने वाले पवनदीप राजन ने यह ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं अरूणिता कांजीलाल दूसरे और सायली कांबले ने तीसरा स्थान हासिल किया। पवनदीप को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए का इनाम भी मिला है। वहीं अरूणिता को बप्पी लहरी के साथ गाने का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया साथ ही उन्हें हिमेश रेशमिया ने भी अपने साथ गाने का मौका दिया है। इसके अलावा अरुणिता को धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का भी मौका मिल चुका है। विनर बनने के बाद अरूणिता और पवनदीप ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान अरूणिता ने पवनदीप को लेकर कहा कि, “हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और हम आगे भी साथ रहेंगे। ऐसे में लोगों ने हमें खूब प्यार दिया और हम दोनों काफी आगे आ गए। हम हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते रहेंगे।” अरुणिता ने बताया कि, “मैं भारत में म्यूजिक स्कूल खोलना चाहती हूँ, ऐसे में इंडियन आईडल ने मेरी मदद की है।”
अरुणिता ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि, “मैं आप सभी के प्यार की आभारी हूं। आप भविष्य में मुझे इसी तरह प्यार करें और हौसला बढ़ाएं। आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया।” शो के दौरान अरुणिता की ड्रेस भी काफी चर्चा में रही थी।
ऐसे में अरुणिता ने बताया कि, “मैं कॉस्टयूम डिजाइनर की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इस तरह दिखाने के लिए इतनी मेहनत की। वो बैठकर सोचते हैं और मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से कपड़े डिजाइन करते हैं। हम सभी के लिए परिधान तैयार करने में बहुत वक्त और मेहनत लगी है। यह उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि लोगों को मेरी ड्रेसेस दिलचस्प लगती हैं।”
शो के विनर पवनदीप ने अरुणिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि, ‘मैं और अरुणिता कांजिलाल अच्छे दोस्त हैं। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानने लगे हैं। हमें पता होता है कि किसे कब क्या चाहिए। ये भी पता लग जाता है कि कब कौन किसे मिस कर रहा है। बस आंखों ही आखों में दूसरे के दिल की बात पता चल जाती है।
हम एक-दूसरे की परफॉर्मेंस के वक्त भी एक-दूसरे को चियर करते हैं और एक-दूसरे को अपने गाने सुनाते हैं। हमारे बीच एक म्यूजिकल रिलेशन है। हमें एक-दूसके के साथ रियाज करना, गानों और म्यूजिक के बारे में बातें करना पसंद हैं।’
इसके अलावा पवनदीप ने अरूणिता को लेकर कहा कि, “फिनाले जीतने के बाद हम-दोनों को एक-दूसरे से बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन अरूणिता ने मुझे जीत की बधाई जरूर दी और वह मेरी जीत से बहुत खुश हैं।” बता दें शो के शुरुआत से ही अरूणिता और पवनदीप के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ रही थी। हालांकि इन दोनों ने हमेशा इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।