ज़ाकिर नाइक को दिगविजय सिंह ने कहा शांति दूत! विडियो हुआ लीक
हाल ही में बांग्लादेश के ढाका में हुए आतंकी हमले में पकडे हुए आतंकवादी ने जांच एजेंसी को बताया की वो और उसके साथी मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक को अपना गुरु मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसी जाकिर नाइक को कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने शांन्ति का सन्देश फ़ैलाने वाला दूत तक कह दिया. हाल ही में एक विडियो सामने सामने आया है जिसमें दिग्विजय सिंह जाकिर नाइक के कार्यक्रम में शामिल हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस कार्य़क्रम में दिग्विजय ने यहां तक कहा दिया की देश के मुस्लिम खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
दिग्विजय की इस पर सफाई भी आ गई. उन्होंने कहा कि मैंने वहां कोई गलत बात नहीं की थी. ऐसे वक्त पर जब कांग्रेस जाकिर नाइक के “पीस टीवी” को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. तब दिग्विजय की इस मंच पर मौजूदगी कांग्रेस को बैकफुट पर ले आयी है.